Asia Cup 2025: आईपीएल के समापन के बाद टीम इंडिया को कई अहम सीरीज में हिस्सा लेना है जिसमें से एक एशिया कप (Asia Cup 2025) है. पिछली बार भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप का खिताब जीता था और एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट फैंस ट्रॉफी का इंतजार कर रहे हैं.
इस टूर्नामेंट का आयोजन सितंबर महीने में भारत की मेजबानी में होने वाला है. मैनेजमेंट ने एशिया कप का हर मैच जीतने के लिए अभी से ही रणनीति बनानी शुरू कर दी है.
Asia Cup 2025: किस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी?
जब से रोहित शर्मा ने टी-20 फॉर्मेट से संन्यास लिया है, इसके बाद से ही देखा जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव लगातार टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी करते नजर आ रहे हैं और उनकी कप्तानी में भारत ने अभी तक कोई भी टी-20 सीरीज नहीं हारा है.
यही वजह है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भी सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया का नेतृत्व करते नजर आएंगे. सूर्या की कप्तानी में भारत के पास मौका होगा कि वह एशिया कप में अपनी बादशाहत को बरकरार रखें और दोबारा से खिताब पर कब्जा जमाए.
ओपनिंग जोड़ी बनानी होगी मजबूत
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का हर मुकाबला जीतने के लिए भारत को एक बेहतर और शानदार रणनीति के साथ इस टूर्नामेंट में उतरना होगा. टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल की ओपनिंग जोड़ी कमाल दिखा सकती है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने कई दफा भारत के लिए बेहतरीन शुरुआत की है और एशिया कप में भी इन खिलाड़ियों से इसी तरह की उम्मीद की जा रही है.
श्रेयस अय्यर और केएल की होगी वापसी
यह दोनों ही खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल 2025 में कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं जिनका यह बेहतरीन आंकड़ा एशिया कप में भारत के काम आएगा. इसके अलावा श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों की टीम इंडिया में एंट्री होगी जो इस वक्त आईपीएल में अपने दमदार प्रदर्शन से तहलका मचा रहे हैं.
एशिया कप में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे जो अभी अपनी बैक इंजरी से पूरी तरह फिट हो चुके हैं. यही वजह है की टीम इंडिया पूरी तरह से मजबूत दिख रही है.
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
शुभ्मन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अभी एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.
Read Also: पहलगाम हमले के बाद भी भारत आएगा ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, PSL छोड़ खेलेगा IPL