Posted inक्रिकेट

GOLD PRICE: सोने की कीमत में आया उछाल, इतने में मिल रहा है 1 तोला

Gold Price: सोने की कीमत में आया उछाल, इतने में मिल रहा है 1 तोला

सोने का फरवरी वायदा MCX पर 100 रुपये की मजबूती के साथ 50,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. हालांकि मंगलवार को भी सोने के दामों में बढ़ोत्तरी हुई थी,कल इंट्रा डे में सोना 50,800 से भी आगे बढ गया था, लेकिन इस दाम पर अधिक नहीं ठहरा और सोने की कीमतों में आज भी उछाल हुआ है, लेकिन अभी ये लिमिटेड रुप में व्यवसाय कर रहा है.

चांदी भी चमकी

Gold Price: सोने की कीमत में आया उछाल, इतने में मिल रहा है 1 तोला

चांदी के दामों में भी आज बढ़ावा देखने को मिला है. चांदी का मार्च वायदा MCX पर मंगलवार को 68,000 पर बंद होने में सफल रहा था, आज चांदी का मार्च वायदा MCX पर 700 रुपये के उछाल के साथ 68750 रुपये प्रति किलो के करीब ट्रेड कर रहा है. चांदी की कीमतों में मंगलवार को भी थोड़ा सा दबाव नोटिस हुआ था।

सोमवार के दिन भी अंतिम समय में आई मुनाफावसूली के कारण चांदी के दाम 69,000 रुपये तक कम हो गए थे. उस समय से ही चांदी 69,000 रुपये के स्तर पर पहुंचने का प्रयास कर रही है.

भारत के मेट्रो शहर में सोना-चांदी के दाम

Gold Price: सोने की कीमत में आया उछाल, इतने में मिल रहा है 1 तोला

चलिए देखते हैं भारत के चार मेट्रो शहरों में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना किस दाम पर ट्रेंड कर रहा है.

सोने का भाव    (10 ग्राम)
शहर                की कीमत
दिल्ली                 53,250
मुंबई                   50230
कोलकाता          52,160
चेन्नई                  51,480

अब एक नजर इन मेट्रो शहरों में 1 किलो चांदी के दामों के ट्रेंड पर,

Gold Price: सोने की कीमत में आया उछाल, इतने में मिल रहा है 1 तोला

चांदी का भाव       (1 किलो)
शहर                    चांदी का भाव
दिल्ली                  68000
मुंबई                   68000
कोलकाता          68000
चेन्नई                  72000

सोमवार को भी पिछले दो दिनों का ही रेट देखने को मिला था. इंट्रा डे में सोमवार को सोना 50,500 रुपये के क्रोस कर गया था, लेकिन लास्ट मोमेंट्स में सोने में भी थोड़ी सी मुनाफावसूली मालूम हुई, जिससे सोना 50,000 रुपये से तूट भी गया, आखिर में ये 50,013 पर बंद होने में सफल हुआ था.