Pat Cummins: आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया। जिसमें केकेआर की टीम ने 80 रन से जीत हासिल कर ली है। इस मैच में पैट कमिंस ने टॉस जीतकर अजिंक्य रहाणे की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर्स में 200 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरएच की टीम 120 रनों पर ही सिमट गई। इस मैच के बाद एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) काफी निराश नजर आए। आइए जानते हैं उन्होंने अपनी टीम की हार पर क्या कहा….
Pat Cummins ने क्या कहा

कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 80 रनों की हार मिलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) काफी निराश नजर आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि, “आज की रात हमारे लिए अच्छी साबित नहीं हुई। हमने सोचा था कि हम यह लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे, क्योंकि यह एक बहुत अच्छा विकेट था। हमने फील्डिंग में उन्हें कुछ ज्यादा ही रन दिए, और जाहिर तौर पर हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं थी। लेकिन कुछ दिनों पहले ही हमने 280 रन बनाए थे। हमारे बल्लेबाज वापसी के लिए पूरी कोशिश कर रहे है।” कप्तान ने आगे कहा कि हमसे सबसे बड़ी गलती फील्डिंग में हुई। “हमारी गेंदबाजी इतनी बुरी नहीं थी, लेकिन हमें कुछ कैच पकड़ने चाहिए थे और विपक्षी टीम को पहले ही रोकना चाहिए था.”
यह भी पढ़ें: बल्लेबाजों के बाद, गेंदबाजों ने दिखाया दम, SRH को 80 रन से हराकर एकतरफा अंदाज में जीता मैच
एडम ज़म्पा को लेकर कही ये बात

इस मैच में एडम ज़म्पा को ना खिलाने के सवाल पर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) कहा कि हमने सिर्फ 3 ओवर स्पिन गेंदबाजी की क्योंकि पिच पर गेंद स्पिन नहीं हो रही थी। इसलिए जम्पा को नहीं खिलाने का फैसला किया। कमिंस ने आगे कहा कि, “हम इस हार से सीखेंगे, लेकिन ज्यादा नहीं सोचेंगे। हम अगले मैच में एक ऐसे मैदान पर खेलेंगे जिसे हम अच्छी तरह जानते हैं।”
यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4….. 30 वर्षीय बल्लेबाज ने ईडन गार्डन्स में मचाया कोहराम, 206.89 की स्ट्राइक से कूट डाले 60 रन