Cricket: दोस्ती में गद्दारी कर दोस्त की पत्नी से ही इन 2 खिलाड़ियों ने कर ली शादी, दोस्त को पता चलते ही मच गया बवाल
Cricket: दोस्ती में गद्दारी कर दोस्त की पत्नी से ही इन 2 खिलाड़ियों ने कर ली शादी, दोस्त को पता चलते ही मच गया बवाल

Players Who Married Their Friend’s Wife : वर्ल्ड क्रिकेट (Cricket) में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी हुए हैं। जो अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ ही साथ अपनी बेहतरीन दोस्ती के लिए जाने जाते हैं। वहीं दूसरी और वर्ल्ड क्रिकेट (Cricket) में कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो दोस्ती के नाम पर एक बहुत बड़ा कलंक हैं। जिनके बारे में जानकर आपको भी काफी ज्यादा हैरानी होगी। कि आखिर कोई ऐसा कैसे कर सकता है। मगर हैरान मत होइए क्योंकि वर्ल्ड क्रिकेट (Cricket) में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने ही दोस्त को धोखा देकर उनकी पत्निओं से शादी कर ली।

1. मुरली विजय (Murli Vijay )

Cricket: दोस्ती में गद्दारी कर दोस्त की पत्नी से ही इन 2 खिलाड़ियों ने कर ली शादी, दोस्त को पता चलते ही मच गया बवाल

दोस्ती के नाम पर एक बहुत बड़ा कलंक कहलाये जाने वाले खिलाड़ियों में मुरली विजय का नाम पहले स्थान पर आता है। क्योंकि वह उन्हीं खिलाड़ियो में शामिल हैं जिन्होंने अपने ही दोस्त को धोखा देकर उनकी पत्निओं से शादी कर ली थी। बता दें कि मुरली विजय ने यह घिनोना काम भारतीय टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी दिनेश कार्तिक की पत्नी के साथ किया था। दिनेश कार्तिक और मुरली विजय काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे और साल 2012 आईपीएल के दौरान विजय की मुलाकात कार्तिक की पत्नी निकिता से हुई थी। जिसके बाद से ही दोनों में दोस्ती बढ़ने लगी और दोनों एक दूसरे को चाहने लगे।

कार्तिक को जैसे ही इस बात का पता चला वैसे ही उन्होंने अपनी पत्नी निकिता को तलाक दे दिया साथ ही मुरली विजय से भी पूरी तरह से दोस्ती ख़तम कर ली। लेकिन इस दौरान सबसे हैरानी की बात यह थी की निकिता कार्तिक के बच्चे को जन्म देने वालीं थीं। मगर कार्तिक ने उनकी एक ना सुनी जिसके बाद मुरली विजय ने निकिता के साथ शादी की और आज दोनों एक खुशहाल जीवन जी रहे हैं। इस समय विजय और निकिता के 3 बच्चे हैं। वहीं दिनेश कार्तिक ने भी इन बातों को भुलाकर साल 2015 में दीपिका पल्लीकल से शादी कर ली। तब से वह उनके साथ काफी खुश हैं और इस समय दोनों के 2 बच्चे भी हैं।

2. उपुल थरंगा ( Upul Tharanga )

Cricket: दोस्ती में गद्दारी कर दोस्त की पत्नी से ही इन 2 खिलाड़ियों ने कर ली शादी, दोस्त को पता चलते ही मच गया बवाल

दोस्ती के नाम पर बहुत बड़ा कलंक कहलाये जाने वाले क्रिकेट (Cricket) खिलाड़ियों में दूसरा नाम पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी उपुल थरंगा का है। क्योंकि वह भी उन्हीं खिलाड़ियो में शामिल हैं जिन्होंने अपने ही दोस्त को धोखा देकर उनकी पत्निओं से शादी कर ली थी। बता दें कि थरंगा ने यह घिनोना काम श्रीलंकाई टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी और कप्तान तिलकरत्ने दिलशान की पत्नी के साथ किया था। उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान श्रीलंकाई टीम के लिए ही खेलते थे जिस वजह से दोनों काफी अच्छे हुआ करते थे। मगर साल 2008 के दौरान जब दिलशान को यह मालूम हुआ की उनकी पत्नी नीलंका का थरंगा के साथ अफेयर चल रहा है तो उन्होंने उन्हें तलाख दे दिया।

तिलकरत्ने दिलशान ने जब अपनी पत्नी नीलंका को तलाख दे दिया तब उपुल थरंगा ने उनसे शादी कर ली वहीं साल 2008 में ही दिलशान भी मंजुला थिलिनी के साथ शादी के बंधन में बंध गए। दिलशान के इस समय कुल 4 बच्चे हैं। बता दें कि तिलकरत्ने दिलशान श्रीलंकाई टीम के महान खिलाड़ियों और कप्तानों में गिने जाते हैं।

यह भी पढ़ें : स्मिथ की फिफ्टी, स्टार्क की हैट्रिक, बारिश ने बचाई नीदरलैंड्स की लाज, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिखाया 8 अक्टूबर का ट्रेलर

विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से करने पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी, कहा ‘वो इसके लायक ही नहीं…’