Posted inक्रिकेट

5 बल्लेबाज जिन्होंने सबसे तेज जड़ी फिफ्टी, एक ने तो सिर्फ 9 गेंदों में बनाए 50 रन

Top 5 Batsman Fastest T20I Half Century
top 5 batsman fastest T20I half century

fastest T20I half century: टी20 क्रिकेट छोटे फॉर्मेट का वो खेल है, जिसमें बल्लेबाजों को कम गेंद में ही बड़ा स्कोर बनाना होता. अब तक टी20 में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी के नाम दर्ज है. जिन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी के होश उड़ा दिए थे. हालांकि उनसे पहले भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के नाम सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड है. चलिए तो आगे जानते हैं उन 5 बल्लेबाजों (fastest T20I half century) के बारे में जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज फिफ्टी जड़ी.

1.दीपेंद्र सिंह ऐरी – 9 गेंद

नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी (fastest T20I half century) ने सिर्फ 9 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. यह कारनामा उन्होंने 27 सितंबर, 2023 को हांग्जो में मंगोलिया के खिलाफ किया था. उन्होंने 520 की स्ट्राइक रेट से सबसे तेज फिफ्टी जड़ी थी. इस दौरान उनके बल्ले से 8 छक्के निकले थे. दीपेंद्र सिंह ऐरी ने युवराज सिंह का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था.

2. युवराज सिंह – 12 गेंद

टीम इंडिया की पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह (fastest T20I half century) ने आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में 50 रन जड़े थे. उनका यह कारनामा देख पूरे स्टेडियम तालियों से गूंज उठा था. युवराज सिंह का यह रिकॉर्ड लगभग 16 सालों तक कायम रहा था. पूर्व ऑलराउंडर की पारी को आज भी स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ लगाए गए छह छक्कों से याद किया जाता है. क्योंकि टी20 फॉर्मेट में ऐसा कारनामा पहली बार किसी बल्लेबाज ने किया था.

3. मिर्जा अहसान – 13 गेंद

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मिर्जा अहसान (fastest T20I half century) स्थान मिला है. उन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे तेजी फिफ्टी जड़ने का कारनामा अपने नाम किया है. मिर्जा अहसान ने 31 अगस्त, 2019 को लक्ज़मबर्ग के खिलाफ महज 13 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 2 चौके जड़े थे.

4. मुहम्मद फहाद – 13 गेंद 

लिस्ट में चौथा नाम तुर्की के बल्लेबाज मुहम्मद फहाद (fastest T20I half century) का है. उन्होंने 12 जुलाई, 2025 को बुल्गारिया के खिलाफ सोफिया में खेले गए मुकाबले में सिर्फ 13 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. इसी के साथ वह भी सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए. खास बात यह है कि तेज अर्धशतक के बाद फहाद ने अपनी पारी को शतक में बदल दिया. इस मुकाबले में उन्होंने 34 गेंदों में 120 रन बनाए थे.

5. तदिवानाशे मारुमनी – 13 गेंद 

लिस्ट में पांचवा और आखिरी नाम जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज तदिवानाशे मारुमनी (f astest T20I half century)का है. उन्होंने भी सिर्फ 13 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था. गौरतलब है कि 23 अक्टूबर 2024 को गाम्बिया के खिलाफ तदिवानाशे मारुमनी ने 19 गेंदों में 9 चौके- 4 छक्के की मदद से 62 रन की पारी खेल डाली थी. उनकी क्षमता देख क्रिकेट जगत हिल गया था.

तिलक वर्मा के रिप्लसमेंट का ऐलान, न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगा टीम इंडिया में एंट्री

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...