IPL का 15th एडिशन 26 मार्च से शुरू हो चूका है. इस बार आपको इस टूर्नामेंट में 10 टीमें खेलती हुई दिखाई दे रही है. गुजरात और लखनऊ की दो नयी टीम्स शामिल हुई है. पहला मैच चेन्नई और कोलकाता के बीच खेला गया है. अगर अभी की स्कोर टेबल देखे तो चेन्नई, मुंबई टेबल में सबसे नीचे दिखाई देती है.
अभी तक जितने भी मैच खेले गये है उन सबसे में एक बात समान है की रन का पीछा करने के वाली टीम ज्यादातर जीत रही है. क्रिकेट में दिए गये टोटल का पीछा करना एक कला है और T20 में तो यह और भी ख़ास हो जाती है क्योकि आपको रन रेट को अपने पक्ष में बनाये रखना होता है तो चलिए नजर डालते है IPL में 5 ऐसे बल्लेबाजों पर जिनमे रनों का पीछा करते हुए शानदार अपनी टीम को जीत दिलवाई है.
Top 5 Batsman with Most Runs in Successful Run chase in IPL
5. विराट कोहली – 1637 रन
इंडियन टीम में चेज़-किंग के नाम से मशहूर Virat Kohli इस लिस्ट में 5th नंबर पर आते है. उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलवाते हुए 1,637 रन बनाये है. 48 इनिंग्स में RCB के पूर्व कप्तान का एवरेज 52.80 का रहा है. साथ ही यहाँ पर 1 शतक और 9 अर्ध शतक भी शामिल है. कोहली ने 108 रन का स्कोर पुणे के खिलाफ बनाते हुए 8 चौके और 7 छक्के लगाये थे और अपनी टीम को जीत दिलवाई थी.
4. रोबिन उथप्पा – 1,656 रन
स्टाइलिश विकेट कीपर रोबिन उथप्पा इस लिस्ट में अपनी टीम को 59 इनिंग्स में जीत दिलवाने की वजह से शामिल हुए है. उथप्पा अभी तक आईपीएल में 6 अलग-अलग टीम्स से खेल चुके है. चेन्नई, कोलकाता, मुंबई, पुणे, बैंगलोर, और राजस्थान शामिल है. उथप्पा ने 10 अर्धशतक भी लगाये है जिसने उनका हाई स्कोर 87 रहा है. Robin 9 बार नॉट आउट रहते हुए अपनी टीम को जीत दिलवाने में सफल हुए है. 87 रन का हाई स्कोर उथप्पा ने RPS के खिलाफ बनाया है.
3. सुरेश रैना – 1,825 रन
Mr.IPL के नाम से मशहूर सुरेश रैना इस लिस्ट में 1,825 रन के साथ तीसरे पायदान पर आते है. 63 इनिंग्स में उन्होंने 41.47 के एवरेज से साथ 12 अर्धशतक लगा कर यह आकंडा प्राप्त किया है. रैना 19 बार चेज़ करते हुए नॉट आउट रहे है. रैना ने गुजरात लायंस के लिए खेलते हुए KKR के खिलाफ अपना सबसे ज्यादा चेज़ स्कोर बनाया था. इस पारी में उन्होंने सिर्फ 46 बॉल्स पर 84 रन बनाये थे जिसमें 9 चौके और 4 सिक्स शामिल है.
2. शिखर धवन – 1,964 रन
इंडियन ओपनर शिकार धवन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते है. आईपीएल इतिहास में धवन ने 47 इनिंग्स में 1964 रन बना कर अपनी टीम को जितवाया है. उन्होंने इतने सारे रन 61.37 के एवरेज के साथ बनाये है जिसमे 18 अर्धशतक के साथ-साथ एक शतक भी शामिल है. चेज़ करते हुए Shikhar 15 मैच में नॉट आउट रहे है. IPL 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने 101 रन की बड़ी पारी खेली थी जिसमे सिर्फ 58 बॉल्स में 14 चौको और 1 छक्के की मदद से उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलवाई थी.
1. गौतम गंभीर – 1,988 रन
दो बार की आईपीएल विजेता टीम के कप्तान इस लिस्ट के टॉप प्लेयर है. गौतम गंभीर ने दिल्ली और कोलकाता के लिए काफी सारे मैच अकेले दम पर जीते है. उन्होंने 56 इनिंग्स में 49.70 की औसत से 1,988 रन बनाये है जिसमे 18 अर्धशतक भी शामिल है. गौतम चेज़ करते हुए 16 बार नॉट आउट रहते हुए वापस आये है. लखनऊ सुपर जायंट टीम के साथ मेंटर के तौर पर जुड़े गंभीर ने 90 रन की आकर्षक पारी सनराइर्स हैदराबाद के खिलाफ खेली थी जिसमे उन्होंने 60 बॉल्स में 13 चौके और 1 छक्के के साथ जीत दिलवाई थी.
यह भी पढ़िए:
IPL के यह टॉप 5 बल्लेबाज़ जिन्होनें लगाये सबसे ज्यादा उम्र में ताबड़तोड़ शतक
20वें ओवर में सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए फेमस हैं ये 5 भारतीय खिलाड़ी, चौका सकता है पहला ही नाम
IPL में छक्कों की बारिश करते हैं यह 5 बल्लेबाज़, जानिए आपका पसंदीदा प्लेयर कौन से नंबर पर है