Travis Head: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इन दिनों 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने स्कॉटलैंड के दौरे पर गयी हुई है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला बुधवार को एडिनबर्ग में खेला गया और यहां ट्रेविस हेड ने अपनी तूफानी बल्लेबाज से स्कॉटिश गेंदबाजों के होश उड़ा दिए। आईपीएल 2024 के दौरान हेड ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जिस तरह पॉवरप्ले में गर्दा उड़ाया था, उसी तरह का धमाल अब वह इंटरनेशनल क्रिकेट में भी मचा रहे हैं। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
ट्रेविस हेड ने उड़ाया गर्दा
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर स्कॉटलैंड को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया था। स्कॉटिश टीम ने ठीक ठाक प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में 154/9 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। जेक फ्रेजर मैकगर्क पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए। मगर दूसरे छोर पर खड़े ट्रेविस हेड को अलग ही योजना के साथ मैदान पर आए थे।
30 साल के ट्रेविस हेड ने पहली ही गेंद से मेजबान टीम के गेंदबाजों को रिमांड में लेना शुरू कर दिया और चौकों छक्कों की बरसात करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। उन्होंने महज 17 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और 25 गेंदों पर 12 चौकों और 5 छक्कों की सहायता से 80 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 320 रहा।
यह भी पढ़ें : टैक्स देने के मामले में विराट कोहली ने सचिन-धोनी जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे, इस लिस्ट से रोहित शर्मा का नाम गायब
पॉवरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर
ट्रेविस हेड के साथ दूसरे छोर से कप्तान मिचेल मार्श से भी 13 गेंदों पर 39 रन की विष्फोटक पारी खेली। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पॉवरप्ले में 113 रन जड़ दिए। यह टी20 इंटरनेशनल में पॉवरप्ले में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका ने नाम था, जिन्होंने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती 6 ओवरों में 102 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया को मिली आसान जीत
स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉर्ज मंसी (28), मैथ्यू क्रॉस (27), और कप्तान रिचर्ड बेरिंग्टन (23) की अच्छी पारियों की बदौलत 20 ओवर में 154/9 रन का स्कोर खड़ा किया। मगर ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की तूफानी बल्लेबाजी के सामने यह लक्ष्य बेहद बोना साबित हुआ। कंगारुओं ने महज 9.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर यह टारगेट चेज कर दिया।
यह भी पढ़ें : ‘कभी बैट नहीं उठाया और….’ राहुल गांधी ने जय शाह पर किया जुबानी हमला, ICC चेयरमैन बनते ही लगी मिर्ची