आईपीएल सीजन 15 के लिए आज से मेगा ऑक्शन की शुरुआत बेंगलुरु में हो गई है। दो दिन तक चलने वाली इस नीलामी के पहले दिन मार्कस खिलाड़ियों पर बोली लगाई जा रही है। इस बीच न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट(Trent Boult) पर भी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने एक बड़ा दांव खेला है। दरअसल राजस्थान की टीम ने ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) पर 8 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है। आइये इस आर्टिकल के माध्यम से बताते है कि नीलामी में ट्रेंट बोल्ट पर कितने की बोली लगाई गई।
राजस्थान रॉयलर्स ने Trent Boult को अपनी टीम में किया शामिल
क्रिकेट गलियारों में सबसे चर्चित टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग की चर्चा हर जगह की जा रही है। आज आईपीएल की ये बड़ी नीलामी इस समय बैंगलुरू में चल रही है। नीलामी में एक से एक बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं, जिन पर बोली लगाई जा रही है। इसी बीच न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) को राजस्थान रॉयल्स फ्रैंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है। बता दें पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेले ट्रेंट बोल्ट को लेकर टीमों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली, जिसके अंत में बोल्ट को राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में जोड़ लिया। दरअसल बोल्ट 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतरे थे। वहीं उन्हें राजस्थान ने 8 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर अपने खेमे में शामिल कर लिया है।
आईपीएल 14 में बोल्ट ने झटके थे कई विकेट
ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) की गिनती दुनिया के आला दर्जे के गेंदबाजों में होती है। वे पावरप्ले में जबरदस्त बॉलिंग करते हैं। इसके साथ ही स्लॉग ओवर्स में भी उनका जलवा दिखता है। ट्रेंट बोल्ट अपनी फील्डिंग से भी मैच का नतीजा बदलने की ताकत रखते हैं। इसलिए उनकी आईपीएल में काफी डिमांड रहती है।अगर बात करें बोल्ट के आईपीएल करियर की तो बता दें बोल्ट का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। पिछले सीजन में उन्होंने 14 मैच की 14 पारियों में 31.23 की औसत से 13 विकेट अपने नाम किए थे। उनका सीजन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28 रन देकर 3 विकेट रहा है।
आईपीएल में इन टीमों का हिस्सा रह चुके हैं बोल्ट
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट(Trent Boult) आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ,कोलकाता नाइट राइडर्स , दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस की टीम से खेलते नजर आए है। इस बार सीजन 15 के नीलामी के पहले दिन ट्रेंट बोल्ट को राजस्थान रॉयलस ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है।