2. करण कुंद्रा (Karan Kundrra)
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है बिग बॉस 15 के दूसरे रनरअप रहे Karan Kundrra का नाम, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में सीरियल ‘कितनी मोहब्बत है’ में अर्जुन पुंज की भूमिका से की थी। इसके बाद करण ने कई टीवी शोज और रियलिटी शो का हिस्सा बने। लेकिन उन्हें असली पहचान एमटीवी रियलिटी शो रोडीज़ में गैंगलीडर के रूप में मिली। वहीं करण कुंद्र ने कुछ समय पहले ही लॉक अप के जेलर के तौर पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इस समय करण कुंद्रा डांस दिवाने जूनियर को होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा करण लगातार म्यूजित वीडियोज में काम कर रहे हैं। वहीं कमाई के मामले में वह बॉलीवुड सितारों से कम नहीं है, उनकी नेट वर्थ लगभग 74 करोड़ रुपए है।