Sl Vs Ind: श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 जीतने के बाद भी भड़के भारतीय फैंस, इस खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की उठी मांग

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज के बाद अब 3 मैचो की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच कोलम्बो में खेला गया, जहां टॉस हारकर भी भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाया और पहला टी20 जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम की तरफ से सूर्यकुमार यादव और कप्तान शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी कर 96 रन बनाए. इसके अलावा भारतीय टीम की बल्लेबाजी में धार नजर नहीं आई. ईशान किशन ने जरुर 20 रनों की पारी खेली, लेकिन जीत के बाद भी भारतीय फैंस ने हार्दिक पंड्या को टीम से बाहर करने की मांग उठाई.

हार्दिक पंड्या पर भड़के फैंस

Sl Vs Ind: श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 जीतने के बाद भी भड़के भारतीय फैंस, इस खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की उठी मांग

हार्दिक पांड्या वनडे सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे. सीरीज के पहले टी-20 मैच में भी वह फ्लॉप साबित हुए हैं. दरअसल, वह 12 गेंदों पर मात्र 10 रन ही बना पाए. हार्दिक पांड्या के इस खराब प्रदर्शन के बाद उनका ट्विटर पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. कुछ फैंस का मानना है कि उन्हें टीम से भी बाहर कर देना चाहिए.

यहाँ देखें हार्दिक पांड्या को ट्रोल किये गए ट्वीट