Two Indian Batsmen Made A Historic Partnership Of 416 Runs In Odi
ODI cricket

ODI Cricket: क्रिकेट के खेल में टीम भावना जरुरी है। गेंदबाजी के दौरान पूरे 11 खिलाड़ी विपक्षियों को रन बनाने ने रोकने की कोशिश करते हैं, जबकि बल्लेबाज भी कभी अकेला नहीं होता। हमेशा क्रीज पर उसका जोड़ीदार मौजूद रहता है। इसी क्रम में दो भारतीय बल्लेबाजों ने 50 ओवर प्रारूप (ODI Cricket) में अपनी विशाल साझेदारी से सभी का दिल जीत लिया। दोनों के बीच 416 रन की पार्टनरशिप हुई। आइये आपको इस पारी के बारे में विस्तार से बताते हैं –

भारतीय बल्लेबाजों के बीच हुई साझेदारी

Rohit - Gill
Rohit – Gill

यह मुकाबला 2022 विजय हजारे ट्रॉफी (ODI Cricket) में खेला गया था। ग्रुप C की दो टीमों तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश की बेंगलुरु के मैदान में भिड़ंत हुई। यहाँ अरुणाचल की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जो उनकी बड़ी भूल साबित हुई। तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाजों के बीच 416 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई।

साई सुदर्शन और नारायण जगदीशन ने अरुणाचल के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। नार्थ-ईस्ट भारत की टीम के कप्तान ने अपने 8 गेंदबाजों को इस्तेमाल किया, लेकिन उनके लिए इस साझेदारी को तोड़ना काफी मुश्किल साबित हुआ।

यह भी पढ़ें:  VIDEO: सगी बेटी की हैवानियत देख लोग हुए हैरान, मां को बेरहमी से पीटा, बाल नोचे और दांतों से काटा

एक ने जड़ा शतक, तो दूसरे से दोहरा शतक

तमिलनाडु के लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए साई सुदर्शन और नारायण जगदीशन ने शानदार साझेदारी की। सुदर्शन ने अपनी पारी में 102 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौके और 2 छक्कों की मदद से 154 रन की पारी खेली थी। वहीं, जगदीशन ने 141 गेंदों पर 25 चौकों और 15 छक्कों के साथ 277 रन की विशाल पारी खेली।

इनके अलावा कप्तान बाबा इंद्रजीत ने 26 गेंदों पर 31 रन और बाबा अपराजित ने 32 गेंदों पर 31 रन बनाए। इन चारों बल्लेबाजों की बदौलत तमिलनाडु ने निर्धारित 50 ओवरों में 506/2 रन पहाड़ जैसे स्कोर खड़ा कर दिया।

सस्ते में निपट गयी अरुणाचल

तमिलनाडु से मिले 507 रन के लक्ष्य के जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम महज 71 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। उनके केवल 3 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को छू सके और वे भी 17 रन से ज्यादा नहीं बना पाए। तमिलनाडु के लिए मणिमारन सिद्धार्थ ने फाइव विकेट हॉल लिया, जबकि एम मोहम्मद, रघुपति सीलाम्बरासन को 2 – 2 सफलताएं मिली। इसके अलावा साई किशोर ने भी एक विकेट झटका।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4… बाबर आजम का धमाका, गेंदबाजों को रिमांड पर लेते हुए खेली 266 रन की ऐतिहासिक पारी