Team India : : भारत और जिम्बॉब्वे के बीच 6 जुलाई से 14 जुलाई के बीच खेली जाने वाली 5 टी20 मैचों की शृंखला के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा कर दी गई है। इस दौरान कई युवा खिलाड़ियों को पहली बार भारतीय टीम के दल में जगह मिली है। इस दौरान आईपीएल 2024 में अपनी अलग छाप छोड़ने वाले भारतीय टीम (Team India) के दो खिलाड़ियों की खूब चर्चा हो रही है, जिन्हें टीम इंडिया के टी20 विश्व कप 2024 के स्क्वाड में जगह मिली है।
Team India में शामिल हुए ये धाकड़ खिलाड़ी
टी20 विश्व कप 2024 के समाप्त होने के तुरंत बाद भारतीय टीम (Team India) को जिम्बॉब्वे के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है । जिसके लिए टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने 24 जून की शाम भारतीय टीम के दल का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वहीं, आईपीएल 2024 में धमाल मचाने वाले युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा और रियान पराग को भी जगह दी गई है।
फैंस को है बड़ी उम्मीदें
भारत और जिम्बॉब्वे के बीच खेली जाने वाली इस शृंखला में टीम इंडिया (Team India) के फैंस को युवा खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीदें है,खासतौर पर रियान पराग और अभिषेक शर्मा से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। प्रशंसकों का यह मानना है की ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2024 की ही तरह जिम्बॉब्वे सीरीज में भी धमाल मचा सकते है। दोनों खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकते है।
यह भी पढ़ें : कंगना रनौत ने घर गिरवी रखकर बनाई फिल्म ‘इमरजेंसी’, अब रिलीज डेट का ऐलान कर हुई भावुक, कही ऐसी बात
कुछ इस तरह रहा था आईपीएल 2024 मे प्रदर्शन
भारत के युवा खिलाड़ी रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स और अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करते हुए आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था। अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में 16 मैचों में 484 रन बनाएं थे। जबकि रियान पराग ने 15 मुकाबलों में बल्लेबाजी के दौरान 573 रन बनाएं थे।
इन दोनों युवा खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन बल्लेबाजी से फैंस और चयनकर्ताओ का दिल जीतकर भारतीय टीम (Team India) में जगह बनाने में कामयाब रहे है। अब ये देखना दिलचस्प होगा की भारत और जिम्बॉब्वे (IND vs ZIM) के बीच खेली जाने वाली सीरीज में यह कैसा प्रदर्शन करते है।