Cricket: दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चित खेलों की अगर बात होगी तो क्रिकेट (Cricket) का नाम उस लिस्ट में जरूर आएगा। गौरतलब है कि बीते कुछ सालों में इस खेल का गजब का विस्तार हुआ है। सबसे ज्यादा टी20 क्रिकेट ने लोकप्रियता बटोरी है। इसी को देखकर दुनिया के कोने-कोने में अब अलग-अलग लीग खेली जाती है। हर दिन इन टूर्नामेंट से जुड़ा कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें दोनों टीमें आपस में झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
जब क्रिकेट (Cricket) का मैदान बन गया कुश्ती का अखाड़ा
क्रिकेट (Cricket) से जुड़ा हर रोज सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो वायरल होता है जिसे देखते ही देखते लाखों-करोड़ों लोग देखते हैं। बीते दिन ऐसे ही एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी। दरअसल यह वीडियो बांग्लादेश के सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (Celebrity Cricket League) का है। इस वीडियो में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए और उनके बीच जमकर लात-मुक्के भी चले। एक खबर के मुताबिक इस लड़ाई में दोनों टीमों की तरफ से 6 खिलाड़ी बुरी तरह चोटिल गए हैं।
इस वजह से हुई थी लड़ाई
बीते दिन बांग्लादेश में चल रहे सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (Celebrity Cricket League) से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। इस वीडियो में दो टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए और एक दूसरे की जान लेने पर उतर गए। दरअसल एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़ाई की पीछे की वजह थी कि दोनों को अंपायर के कुछ फैसलों पर आपत्ति थी। इसी कारण दोनों के बीच विवाद हो गया था।
यहां देखें वीडियो:
Celebrity Cricket League has turned into WWE Royal Rumble. 😂
– 6 people got injured
– Tournament got cancelled before semis30+ year old male & female adults fighting over boundary & out decision in a ‘friendly’ tournament. 🤣 pic.twitter.com/FOAxEI00rz
— Saif Ahmed 🇧🇩 (@saifahmed75) September 30, 2023