Ullu Popular Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को हर तरह का कंटेंट देखने को मिलता है। कई लोग ऐसे भी हैं जो बोल्ड और इरॉटिक सीरीज देखना पसंद करते हैं। ऐसे लोगों के लिए उल्लू प्लेटफॉर्म काफी लोकप्रिय हो रहा है। बता दें कि उल्लू भारत का एक पॉपुलर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जो अपनी बोल्ड और रोमांटिक वेबसीरीज के लिए जाना जाता है।
इस प्लेटफॉर्म पर आपको रोमांस, ड्रामा, थ्रिलर और कॉमेडी जैसी कई सीरीज मिल जाएंगी। लेकिन आज हम आपको उल्लू (Ullu Popular Series) की ऐसे 3 वेबसीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं काफी बोल्ड हैं।
1.पलंगतोड़
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है। उल्लू ऐप (Ullu Popular Series) की बोल्ड सीरीज पलंगतोड़ का। इसमें कमलेश नाम के एक शख्स की कहानी है, जिसे लकवा मार गया है। वह ना तो बोल सकता है और ना ही चल सकता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इसमें कमलेश की नौकरानी की एंट्री होती है। कमलेश की नौकरानी का नाम सविता है।
सविता की निजी जिंदगी काफी खराब है। उसका पति शराब पीकर उसे मारता है। सविता को कमलेश से प्यार हो जाता है। इस सीरीज में भर-भरकर बोल्डसीन दिखाए गए हैं। इसके बोल्ड कंटेंट की वजह से इसे काफी पसंद किया गया था। अगर आप भी बोल्ड सीरीज देखना चाहते हैं तो इसे देख सकते हैं।
2.कविता भाभी
उल्लू ऐप (Ullu Popular Series) की दूसरी बोल्ड वेबसीरीज कविता भाभी है। इस वेब सीरीज में कविता राधेश्याम ने मुख्य भूमिका निभाई है। जो रील ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी काफी बोल्ड हैं। इस सीरीज के हर एपिसोड में एक नई कहानी देखने को मिलती है।
इस वेबसीरीज की लोकप्रियता का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक इस वेब सीरीज के 5 सीजन रिलीज हो चुके हैं और पांचों ने फैंस के बीच खूब लोकप्रियता बटोरी है। फिल्म में अंतरंग दृश्यों की भरमार दिखाई गई है। जिसे बोल्ड कंटेंट देखने वाले दर्शकों ने खूब पसंद किया है।
3.जाने-अनजाने में
इस वेबसीरीज को उल्लू ऐप (Ullu Popular Series) की सबसे मशहूर सीरीज में गिना जाता है। इस सीरीज के अब तक पांच सीजन रिलीज हो चुके हैं। इस सीरीज में एक ऐसे जोड़े की कहानी दिखाई गई थी जो शादी करने के बाद साथ रहते हैं। लेकिन एक दिन रवि नाम के एक आदमी का तबादला हो जाता है और उसकी पत्नी चांदनी को गांव जाना पड़ता है।
रवि की गैरमोजूदगी में चांदनी अपने ससुर के साथ संबंध बना लेती है और यहीं से कहानी में नया मोड़ आता है। इस सीरीज में बहू और ससुर के बीच काफी बोल्ड दृश्य दिखाए गए हैं। अगर आप भी इसे देखना चाहते हैं तो उल्लू ऐप पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: जाते-जाते साल में इंडस्ट्री को मिला सबसे बड़ा दुख, मशहूर एक्टर की होटल में मिली लाश, शाहरूख खान का टूटा दिल