Umesh-Yadav-Has-The-Spirit-Of-Chris-Gayle-Hits-Sixes-At-A-Strike-Rate-Of-310-In-Test-Cricket

Umesh Yadav: भारतीय टीम में हमने अक्सर ऑलराउंडर्स की बल्लेबाजी के किस्से सुने हैं, जो अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर कई मैच की काया पलट कर चुके हैं। मगर टीम इंडिया के दो सबसे खतरनाक गेंदबाजों के नाम बैटिंग में ऐसे रिकॉर्ड दर्ज है, जिन्हें तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए बेहद मुश्किल साबित होगा। ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि उमेश यादव (Umesh Yadav) और जसप्रीत बुमराह हैं। बहरहाल आज हम सिर्फ उमेश यादव की बात करेंगे और उनकी एक ऐसी तूफ़ानी पारी के बारे में बताएंगे,  जिसमें उन्होंने 310 के स्ट्राइक रेट से छक्कों की बरसात की थी। तो आइए जानते हैं उमेश की इस पारी के बारे में विस्तार से…..

Umesh Yadav ने छक्कों में की डील

Umesh Yadav
Umesh Yadav

दरअसल, हम उमेश यादव (Umesh Yadav) की जिस पारी कि बात कर रहे हैं, वो उन्होंने साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में खेली थी। इस मैच में रोहित शर्मा की डबल सेंचुरी और अजिंक्य रहाणे ने सेंचुरी जड़  प्रोटियाज टीम को नाको चने चबवा दिए। इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद साउथ अफ्रीका ने राहत की सांस ही ली थी कि उमेश यादव ने वर्ल्ड क्रिकेट में रिकॉर्ड दर्ज कर दिया। 9वें नंबर पर बल्लेबाजी  करने उतरे उमेश यादव ने इस मैच में सिर्फ छक्कों में ही डील की। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड दर्ज किया। उन्होंने 10 गेंद में महज 1 रन दौड़कर लिया, बाकी रन 5 छक्कों से बटोरे।

यह भी पढ़ें: रोहित-विराट के बिना इंग्लैंड के खिलाफ 17 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, यशस्वी-साई सुदर्शन (ओपनर), करूण नायर, शार्दुल ठाकुर…..

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

भारतीय टीम ने इस मुकाबले में रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे की  दमदार पारियों और उमेश यादव (Umesh Yadav) के तूफान की बदौलत साउथ अफ्रीका के सामने 498 रन का लक्ष्य रख दिया था। इस मुकाबले में उमेश यादव ने बल्लेबाजी  के अलावा गेंदबाजी से भी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए थे। भारत ने इस मुकाबले को 202 रन से एकतरफा अंदाज में जीता था।

Umesh Yadav का क्रिकेट करियर

37 साल के उमेश यादव (Umesh Yadav) के क्रिकेट करियर की बात करें तो उनका करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने भारत के लिए 57 टेस्ट मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 112 पारियों में 170 विकेट अपने नाम किए है। इसके अलावा, उन्होंने 75 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले है। घरेलू स्तर पर, उमेश विदर्भ की टीम के लिए खेलते है और रणजी ट्रॉफी में भी वे अपनी शानदार पहचान बनाने में सफल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 25 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड फाइनल

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...