Umesh Yadav : सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) का रोमांच अपने अंतिम समय पर पँहुच चुका है। भारत में खेली जाने वाली इस घरेलू टी20 प्रतियोगिता के चौथे कॉर्टर फाइनल में दिल्ली और विदर्भ (DEL vs VID) की टीम आमने-सामने थी। इस मैच में टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने अपनी शानदार गेंदबाजी से वर्ल्ड कप 2023 के बीच भारतीय क्रिकेट फैंस और चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने इस मुकाबले में बेहतरीन स्पेल डालकर कई विकेट अपने नाम किए।
Umesh Yadav ने किया शानदार प्रदर्शन
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) के चौथे कॉर्टर फाइनल में खेले गए दिल्ली और विदर्भ (DEL vs VID) के मुकाबले में अपनी टीम दिल्ली की ओर से खेलते हुए शानदार गेंदबाजी किया। उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 30 रन देकर दिल्ली के 4 बल्लेबाजों को आउट किया। जो कोई भी उनके स्पेल के बारें में सुन रहा है सभी उमेश यादव की तारीफ कर रहे है। कुछ फैंस का ऐसा मानना है की उमेश यादव फिर से अपने पुराने लय में लौट गए है।
जानिए मैच का हाल
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) का चौथा कॉर्टर फाइनल दिल्ली और विदर्भ (DEL vs VID) के बीच हुआ। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। दिल्ली की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत ने सर्वाधिक 63 रनों की पारी खेली,जबकि विदर्भ की ओर से उमेश यादव (Umesh Yadav) ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी विदर्भ की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 137 रन ही बना सकी और इस मैच को 39 रनों से जीतकर दिल्ली की टीम ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) के सेमीफाइनल में जगह बनाया है। विदर्भ की ओर से शुभम दुबे ने सबसे ज्यादा 44 रनों की नाबाद पारी खेली,जबकि दिल्ली की ओर से ललित यादव और मयंक यादव को 2-2 विकेट मिले। इस मैच को विदर्भ की टीम भले ही हार गई लेकिन उमेश यादव (Umesh Yadav) ने फैंस का दिल जीत लिया।