विराट कोहली के साथ एक या दो नहीं बल्कि 5 बार अंपायर कर चुके हैं नाइंसाफी

Virat Kohli के साथ एक या दो नहीं बल्कि 5 बार अंपायर कर चुके हैं नाइंसाफी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला गया है। जिसे भारतीय टीम ने जीता। इस मुकाबले के दौरान विराट कोहली को दिए गए LBW के फैसले पर काफी विवाद हुआ हैं। दूसरे दिन विराट कोहली को थर्ड अंपायर ने एलबीडब्ल्यू देकर आउट कर दिया, जिसकी वजह से फिर से बवाल मच गया है। वहीं वीडियो में साफ साफ दिखाई दे रहा है कि गेंद पहले बल्ले पर लगी थी, लेकिन फिर भी तीसरे अंपायर ने विराट कोहली को आउट कर दिया वैसे इससे पहले भी विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ नाइंसाफी हुई है जिस बारे में हम आपको बताएंगे।

विराट कोहली के साथ एक या दो नहीं बल्कि 5 बार अंपायर कर चुके हैं नाइंसाफी

साल 2022 में विराट कोहली के साथ हुई थी नाइंसाफी

अगर आपको याद हो तो साल 2022 में विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेला था। उस वक्त डेवाल्ड ब्रेविस बॉलिंग कर रहे थे। फिर डेवाल्ड ब्रेविस की गेंद पर विराट कोहली को थर्ड अंपायर ने एलबीडब्ल्यू देकर आउट कर दिया था। जब इस मैच को रिप्ले में दिखा गया था तब यह बात सामने आई थी कि गेंद बल्ले और पैड पर एक साथ ही लगी थी।

साल 2021 में भी हुए थे आउट

साल 2021 में विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेला था। यह मैच मुंबई में हुआ था। हालांकि विराट कोहली जब इस मैच के दौरान आउट हुए थे, तब वे बेहद सुर्खियों में आ गए थे। वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा था कि बॉल पहले बल्ले से लगकर पैड पर लगी थी, लेकिन थर्ड अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने उन्हें आउट कर दिया था।

एशिया कप के दौरान कोहली ने अंपायर से की थी बहस

इससे पहले भी विराट कोहली के साथ नाइंसाफी हुई थी। साल 2016 में एशिया कप के दौरान अंपायर ने विराट कोहली (Virat Kohli) को एलबीडब्ल्यू दिया था, जिसकी वजह से वह आउट हो गए थे। हालांकि वीडियो को बार-बार रिप्ले करके देखा जा रहा था जिसमें यह जानकारी सामने आ रही थी कि गेंद पहले कोहली के बल्ले से होकर पैड पर लगी थी, लेकिन फिर भी अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू देकर आउट कर दिया था। उस वक्त विराट कोहली और अंपायर के बीच काफी ज्यादा बहस भी हो गई थी और कोहली को मैच फीस का 30% जुर्माना भरना पड़ा था।

"