World Cup 2023
BCCI brightens the fortunes of this stormy bowler, suddenly included in the World Cup 2023 team

World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के दौरान सुपर 4 सुपर के मैच खेल रही है। इस बीच बीती 5 सितंबर 2023 को भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया गया। जिसमें भारत के तमाम दिग्गज और टैलेंटेड खिलाड़ियों को मौका मिला है। लेकिन 15 खिलाड़ियों की सूची में कई शानदार प्लेयर पीछे भी छूट गए हैं। जिन्हें वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की टीम में मौका नहीं मिला है। लेकिन अब खबर आ रही है कि बीसीसीआई एक तेज गेंदबाज की किस्मत वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले चमकने वाली है।

इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत

Umran Malik
Umran Malik

आपको बताते चलें कि भारत के लिहाज से इस बार वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) काफी ज्यादा अहम है, क्योंकि यह टूर्नामेंट भारत में ही आयोजित होने जा रहा है तथा फैंस को भी इस बार टीम इंडिया की जीत ही देखनी है। ऐसे में बीसीसीआई पर अपनी बेहतर से बेहतर टीम चुनने का दबाव है, हालांकि 15 सदस्यों की टीम के साथ-साथ बीसीसीआई बैकअप के तौर पर भी कुछ खिलाड़ी रख सकती है। जिसमें उमरान मलिक (Umran Malik) जैसे तेज गेंदबाज का नाम भी शामिल किया जा सकता है।

बताया जा रहा है कि उमरान मलिक को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले टीम इंडिया के तमाम बल्लेबाजों के लिए नेट में प्रैक्टिस के तौर पर बतौर तेज गेंदबाज इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि उनकी रफ्तार तकरीबन 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी ज्यादा की है। ऐसे में पाकिस्तानी गेंदबाजों को फेस करने के लिए उमरान मलिक (Umran Malik) अभ्यास हेतु सबसे बेहतर विकल्प बन सकते हैं। जो वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के तमाम बल्लेबाजों को काम आएगा।

उमरान मलिक का क्रिकेट करियर

Umran Malik
Umran Malik

गौरतलाब है कि जम्मू के जन्मे उमरान मलिक दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, उनकी प्रतिभा भी किसी भी दिग्गज क्रिकेटर या फिर क्रिकेट फैन से छिपी हुई नहीं है। रफ्तार के साथ-साथ उनकी लेंथ भी काफी स्ट्रांग मानी जाती है। भारतीय टीम के लिए उन्होंने अभी तक केवल वनडे और टी20 में डेब्यू किया है, 10 वनडे मैचों में उन्होंने 13 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 8 टी20 मुकाबलों में उमरान मलिक ने 11 विकेट लिए हैं। हालांकि इस समय वह फॉर्म में नहीं चल रहे हैं, हो सकता है इसी कारण उन्हें वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की टीम से ड्रॉप भी किया गया है।

 

इसे भी पढ़ें:-

“इस बार भी उसको आसानी से..” जीत के बाद बाबर आजम को आया जोरदार घमंड, विराट कोहली के खिलाफ कही ये बड़ी बात

वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, अय्यर-संजू समेत 4 दिग्गज बाहर, चहल-तिलक की चमकी किस्मत