आईपीएल 2025 की शुरुआत होने में बस कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है, जिससे पहले डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने बहुत बड़ा फैसला लेते हुए उमरान मलिक (Umran Malik) को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. दरअसल यह खिलाड़ी इसी साल कोलकाता की टीम के साथ जुड़े थे, जो टीम के लिए शानदार कमाल दिखाना चाहते थे. मगर केकेआर ने उनके सपने को तोड़ दिया. टीम इंडिया के बाद अब आईपीएल से भी उमरान मलिक का पत्ता कटता नजर आ रहा है.
खत्म हुआ Umran Malik का करियर
आपको बता दें कि अपनी गेंदबाजी रफ्तार की वजह से चर्चा में आने वाले जम्मू के तेज गेंदबाज उमरान मलिक आईपीएल की शुरुआत से पहले चोटिल हो गए हैं, जिस कारण उन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है. बताया जा रहा है कि उनकी चोट इतनी गंभीर है कि वह इस सीजन एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे, जहां आईपीएल के 26 मैचो में 29 विकेट लेने वाले उमरान मलिक (Umran Malik) को आईपीएल की शुरुआत से पहले ही बाहर होना पड़ रहा है.
ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
उमरान मलिक के बाहर होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनकी जगह पर लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को टीम में शामिल किया है. यह खिलाड़ी पिछले साल भी टीम में हिस्सा था. लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला और नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था.
सकारिया ने एक वनडे और दो टी-20 मैंचो में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जहां बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज को 75 लाख रुपए में कोलकाता की टीम ने अपने खेमे में शामिल किया है. चेतन सकारिया इससे पहले राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल का हिस्सा रह चुके हैं जहां एक बार फिर से उन्हें अपनी पुरानी टीम के लिए कमाल दिखाने का मौका मिला है.
टूट गया केकेआर से किया वादा
पिछले दो सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले उमरान मलिक (Umran Malik) का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक था जहां इस बार वह डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल हुए थे जिन्होंने प्रशंसकों से यह वादा भी किया था कि इस बार वह अपने नए अंदाज के साथ मैदान पर वापसी करेंगे और वह इसके लिए 200% फिट है,
लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि वह अपने इस वादे को पूरा करते नजर नहीं आएंगे, जहां डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल 2025 में एक नई शुरुआत करना उमरान मलिक के लिए अब सपना रह गया.
Read Also: क्रिस गेल के चक्कर में महिला को लगा 2.8 करोड़ रुपये का चूना, बिजनेस बढ़ाने के नाम पर लुटे पैसे