भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया (Team India) की 6 विकेट से करारी हार हुई। भारत के तमाम खिलाड़ियों ने शर्मनाक प्रदर्शन किया और जिसके बाद से सोशल मीडिया और इंटरनेट पर है उन सब की जमकर क्लास लगा रहे हैं। इनमें से उमरान मलिक (Umran Malik) एक ऐसा नाम है जिसको सबसे ज्यादा निशाने पर लिया जा रहा है। वहीं अब बीसीसीआई भी उमरान मलिक (Umran Malik) को लेकर सीरियस हो गई है और उन्हें अब इससे आगे ओर मौके नहीं दिए जाएंगे। माना जा रहा है कि विश्वकप से भी उमरान मलिक (Umran Malik) की छुट्टी हो गई है।
उमरान मलिक का खराब प्रदर्शन जारी

आपको बताते चलें कि जम्मू एक्सप्रेस के नाम से मशहूर भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं। उनका यदि मैच ना हो तो उनके फैंस उन्हें टीम में लेने के लिए सोशल मीडिया पर भड़ास निकालते हैं। तो वहीं मैच में फ्लॉप होने के बाद उनको ट्रोल भी किया जाता है। हालांकि पिछले कुछ समय से उन्हें कई बार टीम इंडिया में मौके मिले हैं, लेकिन वह खुद को साबित नहीं कर पाए।
कल खेले गए दूसरे वनडे मैच में भी उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ घटिया प्रदर्शन टीम को दिया। वेस्टइंडीज के बारबाडोस की बोलिंग पिच पर भी 3 ओवर में उमरान मलिक (Umran Malik) ने पूरी 9 की इकॉनमी से 27 रन टूटा लिए। इसके अलावा यदि हम उनके कुल प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने 10 ओडीआई मैचों में मात्र 13 विकेट लिए हैं। यह अपने आप में बेहद शर्मनाक प्रदर्शन है। इस दौरान रन कुटाने में उनका एवरेज तकरीबन 30 का रहा है।
भगवान के परमभक्त हैं ये 5 भारतीय खिलाड़ी, 24 में से हर दिन 5 घंटे तक करते हैं पूजा
बीसीसीआई ने अब खोज लिया नया विकल्प

गौरतलब है कि उमरान मलिक (Umran Malik) की वाहियात गेंदबाजी को देखते हुए बीसीसीआई ने अब उनका विकल्प खोज लिया है। जी हां, बीसीसीआई अब 34 साल के जयदेव उनादकट को ही भारतीय टीम में ज्यादा मौके देने वाली हैं और आगामी विश्वकप से पहले उमरान मलिक के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद उन्हें वर्ल्ड कप से भी बाहर किया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर तो कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन विश्वकप में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों को खेलते हुए भी देखा जा सकता है। ऐसे में इस युवा तेज गेंदबाज की छुट्टी निश्चित तौर से होने वाली है।
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: 6,6,6,6,6,6…यूसुफ पठान में घुसी क्रिस गेल की आत्मा, महज 26 गेंदों में 9 छक्कों से ठोके 80 रन