Umran Malik : आईपीएल ने भारतीय टीम को कई प्रतिभाएं दी हैं। जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी इसके उदाहरण हैं। आईपीएल से ही उभरे सितारे उमरान मलिक भी स्टार बन गए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले जम्मू-कश्मीर के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2022 में अपनी तेज गति से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया।
इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें जून 2022 में आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिला। जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने उस समय सबको चौंका दिया जब उन्होंने अपने आईपीएल डेब्यू में ही 150 किलोमीटर से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी की।
युवा गेंदबाज Umran Malik हैं टीम से बाहर
इसी के साथ उन्हें टीम इंडिया में जगह तो मिल गई, लेकिन वे ज्यादा समय तक मैदान पर नजर नहीं आए। उमरान (Umran Malik) ने आईपीएल में अपनी गति के दम पर सुर्खियां बटोरीं, जहां उन्होंने लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की। उमरान में गति जरूर है, लेकिन लाइन-लेंथ की कमी के कारण वे अक्सर महंगे साबित होते हैं।
ज्यादातर तेज गेंदबाजों की तरह उमरान के लिए भी फिटनेस एक बड़ी समस्या रही है। इस तेज गेंदबाज ने भारत के लिए 10 वनडे और आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। स्पीड में भारत के टॉप तेज गेंदबाज उमरान (Umran Malik) लंबे समय से चोट से परेशान हैं। वह टीम इंडिया से भी बाहर हैं।
फिटनेस की समस्या से जूझ रहे
भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 24 वर्षीय उमरान मलिक (Umran Malik) कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। हालांकि उन्होंने अपनी स्पीड से सभी को प्रभावित किया। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी महंगे साबित हुए। कई बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ रन बनाने के कई तरीके खोजे। उमरान के महंगे ओवरों ने उनके प्रभाव को कम करना शुरू कर दिया और उन्हें 2023 आईपीएल में सिर्फ आठ मैचों में शामिल किया गया।
इसके बाद 2024 में उन्हें सिर्फ एक मैच में शामिल किया गया। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में खेलने वाले मलिक (Umran Malik) ने अपनी तेज गति के लिए ख्याति अर्जित की थी और भारतीय क्रिकेट के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक बन गए हैं।
आईपीएल में कर चुके हैं शानदार प्रदर्शन
उमरान मलिक (Umran Malik) ने आईपीएल 2022 में कुल 22 विकेट लिए थे। साथ ही उन्होंने उस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकने का कारनामा भी किया। उमरान ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से विश्व क्रिकेट में आतंक मचा दिया। उमरान की तेज गेंदबाजी को देखकर फैंस उन्हें भारत का शोएब अख्तर तक कहने लगे थे। लेकिन अब आईपीएल 2025 की नीलामी में उमरान को सिर्फ 75 लाख रुपये ही मिले हैं। उमरान ने आईपीएल में अब तक 26 मैच खेले हैं और कुल 29 विकेट लिए हैं। उनकी (Umran Malik) नजर भारतीय टीम में वापसी पर है।
यह भी पढ़ें : मेलबर्न टेस्ट से पहले इन 3 खिलाड़ियों ने क्रिकेट को कहा अलविदा, फैंस को हमेशा के लिए दिए आंसू