Umran Malik: टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज उमरान मलिक के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं गुजरा है। फॉर्म और चोटों के चलते उनका करियर काफी प्रभावित हुआ है। वहीं, हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन के पहले राउंड में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला। हालाँकि, दूसरे राउंड में डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स ने 75 लाख रुपये देकर उन्हें अपने खेमे में शामिल किया। मगर इसी क्रम में उमरान (Umran Malik) के भाई को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहे है।
पाकिस्तान के लिए खेलेगा उमरान का भाई
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है उमरान मलिक (Umran Malik) के भाई भी प्रोफेशनल क्रिकेटर बनना चाहते हैं। मगर उन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिल पा रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने भारत छोड़कर पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलने का फैसला लिया है। इतना ही नहीं उनके नाम का स्कोरकार्ड भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस काफी हैरान हैं। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
यह भी पढ़ें: पृथ्वी – रहाणे समेत इन 5 खिलाड़ियों ने किया सन्यांस का ऐलान, मेगा ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीददार
दावे में कितनी है सच्चाई?
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा है यह दावा सच नहीं है। आमेर मलिक के नाम से शेयर किये जा रहे पाकिस्तान खिलाड़ी का स्कोरकार्ड उमरान मलिक (Umran Malik) के भाई का नहीं है। दोनों के केवल सरनेम एक जैसे हैं, जिसके चलते फैंस को भ्रमित हो गए हैं। मगर आमेर पाकिस्तान के ही खिलाड़ी हैं। उनका जन्म पंजाब में हुआ था।
विकेटकीपर बल्लेबाज ने 1987 से 1994 तक पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था। इस दौरान उन्होंने 14 टेस्ट और 24 वनडे मुकाबलों में हिस्सा लिया।
उमरान की होगी वापसी
उमरान मलिक की बार करें तो आईपीएल 2025 उनके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। हाल ही में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल होने के बाद अपने बयान में अच्छे प्रदर्शन को लेकर काफी आत्मविश्वास जताया था। उनका कहना है कि आगामी सीजन में एक अलग उमरान (Umran Malik) नजर आएगा और निरंतर 150 की रफ़्तार से गेंदबाजी करते हुए विकेट भी हासिल करेगा।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत कप्तान, रिंकू-मयंक को मिला डेब्यू, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान