Under-19 Cricket Me Khelne Wale 5 Players Kabhi Team India Ke Liye Nahi Khel Paaye
Under-19 Cricket me khelne wale 5 players kabhi team india ke liye nahi khel paaye

Under-19 Cricket: टीम इंडिया में हर साल एक से एक नए खिलाड़ी आते हैं. लेकिन असली निखार इन खिलाड़ियों में अंडर-19 से आता है. बता दें कि अंडर -19 क्रिकेट (Under-19 Cricket) में हर दो साल में एक नया बैच आता है. हालांकि इन खिलाड़ियों में से ही कुछ हैं जो सीनियर स्तर तक पहुंच पाते हैं.

आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये ऐसे ही 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अंडर-19 क्रिकेट (Under-19 Cricket) में धमाकेदार प्रदर्शन किया इसके बावजूद वह इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाए।

1.विजय जोल

इन 5 धुरंधरों ने U-19 में मचाया था धमाल, लेकिन Team India में खेलने का नहीं मिला मौका

अंडर -19 (Under-19 Cricket) में साल 2014 में विजय जोल ने बतौर कप्तान भारत की अगुवाई की थी. वह वनडे क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा 1404 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं. विजय ने 2 यूथ टेस्ट खेले और दो शतक की मदद से कुल 301 रन बनाए. लेकिन सीनियर लेवल पर उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. वहीं, 30 साल के बाद विजय जोल ने 2019 के बाद क्रिकेट नहीं खेला.

2. आशीष जैदी

Under-19 Cricket
Under-19 Cricket

लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के आशीष जैदी हैं. उन्होंने 6 अंडर-19 (Under-19 Cricket) टेस्ट खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 43 विकेट चटकाए. 3 बार उन्होंने 10 विकेट अपने नाम दर्ज किए. इसके अलावा आशीष ने 9 विकेट लेकर खूब वाह-वाही लूटी. तेज गेंदबाज ने यूपी के लिए 1988 से 2006 के बीच 110 फर्स्ट क्लास मैच में 378 विकेट लिए. इसके बावजूद वह सीनियर लेवल पर कभी नहीं खेल पाए.

3.यो महेश

Yo Mahesh
Yo Mahesh

यो महेश अंडर-19 (Under-19 Cricket) में विराट कोहली के साथ खेल चुके हैं. वह भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे हैं. वह साल 2006 में विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे. वहीं, महेश के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो, उन्होंने 61 लिस्ट ए और 46 टी20 मैच खेले. 250 से ज्यादा विकेट चटकाने के बाद भी वह कभी भारत के लिए नहीं खेलें.

केएल राहुल (Bank Manager) , सिराज (DSP)……क्रिकेट के साथ पार्ट टाइम नौकरी भी करते हैं ये 5 भारतीय खिलाड़ी

4. तन्मय श्रीवास्तव

Under-19 Cricket
Under-19 Cricket

लिस्ट में चौथे नंबर पर तन्मय श्रीवास्तव का नाम आता है. उन्होंने 2008 में भारत को अंडर-19 (Under-19 Cricket) वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. घरेलू क्रिकेट में उन्होंने 14 साल का लंबा सफर तय किया और 2472 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला. अब तन्मय श्रीवास्तव ने क्रिकेट का दूसरा रास्ता चुनते हुए अंपायरिंग शुरू कर दी है.

5. बाबा अपराजित

Under-19 Cricket Me Khelne Wale 5 Players Kabhi Team India Ke Liye Nahi Khel Paayeइन 5 धुरंधरों ने U-19 में मचाया था धमाल, लेकिन Team India में खेलने का नहीं मिला मौका

आखिर में इस लिस्ट में बाबा अपराजित शामिल हैं. 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम में वह शामिल थे. बाबा ने 21 यूथ वनडे क्रिकेट में 33 विकेट चटकाए और 500 रन भी बनाए. घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने तमिलनाडु के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बावजूद वह कभी टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाए.

 साल 2025 के अंत तक 5 भारतीय खिलाड़ी क्रिकेट को कह देंगे अलविदा, एक साथ फैंस देंगे आंसू

ये भी पढ़ें: 5 भारतीय खिलाड़ी जिनका धीरे-धीरे बर्बाद हो रहा है करियर, लंबे अरसे से हैं टीम इंडिया से बाहर

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...