Llc 2023: &Quot;शेर कितना भी बूढ़ा हो जाए पर शिकार करना नहीं भूलता&Quot; 43 की उम्र में भी क्रिस गेल का दिखा वही तूफानी अंदाज, एक ही ओवर में कर दी छक्कों की बरसात
LLC 2023: "शेर कितना भी बूढ़ा हो जाए पर शिकार करना नहीं भूलता" 43 की उम्र में भी क्रिस गेल का दिखा वही तूफानी अंदाज, एक ही ओवर में कर दी छक्कों की बरसात

Chris Gayle: दोहा में चल रहे लीजेंड्स लीग मास्टर्स (LLC 2023) में बीते दिन वर्ल्ड जायंट्स और एशिया लायंस के बीच सांसे रोक देने वाला मुकाबला खेला गया। वर्षा से बाधित इस रोमांचक मैच में एशिया लायंस ने वर्ल्ड जायंट्स को 35 रनों से मात दे दी। बारिश के कारण यह मुकाबला 10-10 ओवर का निर्धारित किया गया।

इस मुकाबले में बारिश के साथ-साथ यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल (Chris Gayle) की आंधी भी देखने को मिली। वेस्टइंडीज के इस पूर्व चैंपियन खिलाड़ी ने एशिया लायंस के तिलकरत्ने दिलशान के एक ही ओवर में तीन लगातार छक्के जड़कर अपने पुराने दिनों के झलकी दे दी।

बारिश के कारण कम किए गए थे ओवर

Llc 2023: &Quot;शेर कितना भी बूढ़ा हो जाए पर शिकार करना नहीं भूलता&Quot; 43 की उम्र में भी क्रिस गेल का दिखा वही तूफानी अंदाज, एक ही ओवर में कर दी छक्कों की बरसात
Llc 2023: “शेर कितना भी बूढ़ा हो जाए पर शिकार करना नहीं भूलता” 43 की उम्र में भी क्रिस गेल का दिखा वही तूफानी अंदाज, एक ही ओवर में कर दी छक्कों की बरसात

लीजेंड्स लीग मास्टर्स (LLC 2023) में कल के दिन वर्ल्ड जायंट्स और एशिया लायंस की टीमें आमने सामने थी। बारिश के कारण इस मुकाबले को दस ओवर का कर दिया गया। पहले खेलते हुए एशिया लायंस ने मिस्बाह उल हक के 19 गेंदों में 44 और तिलकरत्ने दिलशान के 24 गेंदों में 32 की बदौलत अपने दस ओवर में तीन विकेट खोकर 99 रनों का स्कोर खड़ा किया।

100 रनों का पीछा करते हुए वर्ल्ड जायंट्स लेंडल सिमंस और क्रिस गेल को छोड़ अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा छूने में नाकाम रहे। क्रिस गेल ने जहां 16 बॉल में 23 रन बनाए वहीं उनके जोड़ीदार सिमंस ने 14 रन बनाए। हालांकि इन दोनों के अलावा और कोई रन बनाने में नाकाम रहा और वर्ल्ड जायंट्स ने यह मैच 35 रनों से गंवा दिया। मिस्बाह उल हक को उनकी शानदार ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

पुराने रंग में दिखे यूनिवर्स बॉस

वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी क्रिस गेल अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं। उनके आगे बड़े से बड़ा गेंदबाज खौफ खाता है और गेंदबाजी में उनका विकेट लेने के बजाय बचता फिरता है। क्रिस गेल छक्के ऐसे लगते हैं मानो वह कोई गली क्रिकेट खेल रहे हों और कोई नौसखिया गेंदबाज उनके सामने हो।

लीजेंड्स लीग मास्टर्स (LLC 2023) में कल क्रिस गेल का वहीं पुराना तूफानी अंदाज देखने को मिला। एशिया लायंस की तरफ से गेंदबाजी करने आए तिलकरत्ने दिलशान के एक ही ओवर में उन्होंने तीन लगातार छक्के जड़ कुल 23 रन ठोक डाले। हालांकि उन्हें छोड़ अन्य कोई बल्लेबाज रन नहीं बना सका और उनकी टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

प्वाइंट्स टेबल में एशिया लायंस शीर्ष पर काबिज

Llc 2023: &Quot;शेर कितना भी बूढ़ा हो जाए पर शिकार करना नहीं भूलता&Quot; 43 की उम्र में भी क्रिस गेल का दिखा वही तूफानी अंदाज, एक ही ओवर में कर दी छक्कों की बरसात
Llc 2023: “शेर कितना भी बूढ़ा हो जाए पर शिकार करना नहीं भूलता” 43 की उम्र में भी क्रिस गेल का दिखा वही तूफानी अंदाज, एक ही ओवर में कर दी छक्कों की बरसात

कल खेले गए मुकाबले के बाद लीजेंड्स लीग मास्टर्स (LLC 2023) के प्वाइंट्स टेबल की तरफ अगर नजर डालें तो दो में दो मैच जीतकर चार अंकों के साथ एशिया लायंस टॉप पर है। अपने पहले मुकाबले में एशिया लायंस ने इंडिया महाराजा को भी 9 रनों से पराजित किया था। इसके बाद एरोन फिंच की अगुवाई वाली वर्ल्ड जायंट्स की टीम कल के हार के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गई है।

वहीं इंडिया महाराजा को खाता नहीं खुला है और अपने दो में दो मुकाबले हारकर वह तीसरे और आखिरी स्थान पर हैं। गौतम गंभीर के नेतृत्व वाली टीम को अगर टूर्नामेंट में वापसी करनी है तो आने वाले सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी। लीजेंड्स लीग मास्टर्स (LLC 2023) में आज टूर्नामेंट का चौथा मैच इंडिया महाराजा और एशिया लायंस के बीच खेला जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: VIDEO: जानिए कौन थे ये नन्हें फैंस जिनसे विराट कोहली ने मैच के बाद मिलाया था हाथ, दोनों को दिया एक खास “तोहफा”

ब्रेट ली ने बताया टीम इंडिया के उस खतरनाक खिलाड़ी का नाम, जो WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम को चटा सकता है धूल