Yogi Adityanath: भारत में क्रिकेट का क्रेज किसी से छुपा नहीं है। बॉलीवुड एक्टर, बिजनेसमैन, किसान या फिर राजनेता सभी इस खेल से प्यार करते हैं। इतना ही नहीं जब उन्हें बल्ले पर हाथ साफ करने का मौका मिलता है, तो वे पीछे नहीं हटते हैं। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।
लगाए जोरदार शॉट्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे। वीडियो में नजर आ रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल विहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद हैं। इसी दौरान वे बल्लेबाजी करने का फैसला करते हैं। दूसरी छोर से गेंदबाज उन्हें कुछ तेज गेंदें फेंकता है। मगर आदित्यनाथ उनका काफी बेहतर ढंग से सामना करते हैं और लेग साइड की दिशा में अच्छे शॉट खेलते हैं। आप भी इस वाकिए की वीडियो नीचे देख सकते हैं।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath tries his hands in cricket as he attends 'All India Advocates Cricket Tournament', in Lucknow pic.twitter.com/GFj9vD4xX5
— ANI (@ANI) October 6, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 5 खतरनाक खिलाड़ी हुए शामिल
इवेंट में लिया हिस्सा
दरअसल, यह मामला लखनऊ में आयोजित हुए 36वें अखिल भारतीय अधिवक्ता क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह का है। यहाँ सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने मौका देखते हुए कुछ गेंद आजमाना का फैसला लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम की जानकारी भी दी। यूपी के मुख्यमंत्री ने X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,
“आज मैं लखनऊ में आयोजित 36वें अखिल भारतीय अधिवक्ता क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में शामिल हुआ। पिछले 10 वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में देश में खेल गतिविधियों का काफी विस्तार हुआ है। ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ और ‘एमपी खेल प्रतियोगिता’ इसका प्रमाण हैं। प्रतियोगिता में देशभर से भाग लेने वाली सभी टीमों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!”