यूपी :बदमाशों ने सीओ के सिर पर बरसाई गोलियां,फिर कुल्हाड़ी से काट दिए पैर

कानपुर : उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के बिकरू गांव में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे ने अपने साथियो के साथ मिलकर बिल्हौर सीओ देवेंद्र मिश्र को बड़ी ही बर्बरता से हत्या कर दी। जब हमला हो रहा था सीओ ने दीवार कूदकर एक घर में छिपना चाहा लेकिन ये घर विकास के मामा का ही था। फिर क्या था बदमाशों ने घर में घुसे सीओ के सिर पर लगातार वार करते रहे और गोलियां बरसाते रहे। बदमाशों ने सीओ के सिर पर बहुत वार किये व शव पूरा क्षत-विक्षत कर दिया था। यह मंजर देख हर कोई सहम उठा था। विकास के घर पड़ी दबिश को सीओ लीड कर रहे थे।

 

यूपी :बदमाशों ने सीओ के सिर पर बरसाई गोलियां,फिर कुल्हाड़ी से काट दिए पैर

 

मंजर ऐसा था कि सभी सहम उठे –

जब पुलिसकर्मियो ने हमला होते देखा तो सब इधर- उधर भागने लगे। तभी बदमाशों ने तीन चार सिपाहियों को भी मार डाला। जिस घर में सीओ घुसे थे वह घर विकास के मां का था उन्होंने तुरंत यह जानकारी विकास को दी। तभी बदमाशों ने सीओ के सिर को दीवार से सटाकर उनके सिर पर गोलिया बरसाना शुरू कर दिया। शिवराजपुर के एसओ महेश यादव गोली लगते ही गिर गए थे तभी बदमाशों ने महेश की पीठ पर दर्जनों गोलिया बरसाई शरीर छलनी कर दिया। महेश की मौत होने के बाद उनके शव को सिपाहियों के शव के ऊपर लाद दिया।

 

यूपी :बदमाशों ने सीओ के सिर पर बरसाई गोलियां,फिर कुल्हाड़ी से काट दिए पैर

 

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियो को एक की जगह पर पांच शव एक के ऊपर एक मिले थे। जिस घर में सीओ की हत्या हुई वह पर दो छोटे बच्चे मौजूद थे। बच्चे चीख रहे थे महिलाये सहमी हुई थी। बदमाश जैसे हत्या के इरादे से बैठे थे।

पहले से थी भनक –

यूपी :बदमाशों ने सीओ के सिर पर बरसाई गोलियां,फिर कुल्हाड़ी से काट दिए पैर

 

यही नहीं विकास दुबे और उनके साथियो को पुलिसकर्मियो के आने की भनक थी। पूरे इंतज़ाम के साथ बदमाशों ने जेसीबी खड़ी कर दी थी और पुलिस के आते ही सारी स्ट्रीट लाइट भी बंद हो गयी थी। अंधेरा होने के चलते पुलिसकर्मियो पर लगातार हमले हुए। जिसके चलते पुलिसकर्मियो पर बर्बरता से वार किये गए।