&Quot;शेट्टी का दामाद नालायक है&Quot; यूपी वॉरियर्स की लड़कियों ने जीता मैच, तो फ्लॉप हुए केएल राहुल पर जमकर भड़के फैंस ∼
"शेट्टी का दामाद नालायक है" यूपी वॉरियर्स की लड़कियों ने जीता मैच, तो फ्लॉप हुए केएल राहुल पर जमकर भड़के फैंस ∼

“शेट्टी का दामाद नालायक है” यूपी वॉरियर्स की लड़कियों ने जीता मैच, तो फ्लॉप हुए केएल राहुल पर जमकर भड़के फैंस ∼

मुंबई में खेले जा रहे वुमेंस आईपीएल यानि WPL में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार (05 मार्च 2023) शाम को गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स (UP Warriors) के बीच मैच खेला गया। ये मैच बहुत ही शानदार था और इसे आखरी समय पर यूपी वॉरियर्स ने 3 विकेट से जीत लिया।

वहीं इसी के साथ एलिसा हिली की टीम ने WPL में विजयी आगाज किया है। बता दें कि इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर केएल राहुल को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी है।

WPL में यूपी वॉरियर्स ने किया जीत से आगाज

&Quot;शेट्टी का दामाद नालायक है&Quot; यूपी वॉरियर्स की लड़कियों ने जीता मैच, तो फ्लॉप हुए केएल राहुल पर जमकर भड़के फैंस

डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए WPL के तीसरे मैच में गुजरात ने पहले खेलते हुए हरलीन देओल के शानदार 46 रन की पारी की सहायता से 169/6 का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में यूपी ने किरण नवगिरे (53) और ग्रेस हैरिस (59*) की पारियों के कारण 19.5 ओवर में इस लक्ष्य कर लिया और एक शानदार विजय के साथ पहले सीजन का आगाज किया।

170 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरे यूपी वॉरियर्स (UP Warriors) की टीम ने लगातार विकेट गंवाना शुरू कर दिए। यूपी की टीम ने 105 के स्कोर पर अपने 7 विकेट गंवा भी दिए थे। आखरी तीन ओवर में यूपी की टीम को जीत के लिए कुल 53 रन चाहिए थे ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई मूल की ग्रेस हैरिस ने तूफानी पारी खेली और मैच को गुजरात जायंट्स के हाथों से छीन लिया। ग्रेस ने 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और अंतिम ओवर में शानदार 19 रन बनाकर मैच को भी जीता दिया।

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

&Quot;शेट्टी का दामाद नालायक है&Quot; यूपी वॉरियर्स की लड़कियों ने जीता मैच, तो फ्लॉप हुए केएल राहुल पर जमकर भड़के फैंस

इसे भी पढ़ें:- Video: धोनी स्टाइल में विकेट के पीछे लपका ऋचा घोष ने अद्भुत कैच, वीडियो देख आप भी कहोगे ‘वाह!’

“कितने पैसे खाए थे दीदी”, WPL में अंपायर के एक गलत फैसले से जीत गई यूपी, तो फैंस ने लगाए बेईमानी के आरोप