Naseem Shah: एशिया कप 2023 का आगाज हो चुका है और अब तक इस टूर्नामेंट के कुल 7 मुकाबले खेले जा चुके हैं. भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को था. जो पूरी तरह से बारिश के चलते रद्द कर दिया गया. लेकिन इस मैच में पाकिस्तान की जबरदस्त गेंदबाजी के साथ हार्दिक और ईशान की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी देखने को मिली.
इस मुकाबले के बाद पाक बल्लेबाजों की जमकर तारीफ हुई. इनमें नसीम शाह (Naseem Shah) का भी नाम रहा. जिन्होंने अपना शिकंजा कसे रखा. उनके प्रदर्शन से तो बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) भी इंप्रेस नजर आईं. दोनों का नाम कई बार अफेयर की वजह से सुर्खियों में आ चुका है. लेकिन हाल ही में उर्वशी ने नसीम शाह को लेकर कुछ ऐसा किया जिसे देखने के बाद फैंस का शक यकीन में बदलने लगा है.
पाकिस्तानी तेज गेदबाज की दीवानी हुईं उर्वशी
दरअसल एशिया कप 2023 में भारतीय टीम को पहला मैच बाबर आजम एंड कंपनी के साथ खेलना था. इस मुकाबले में टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इस मैच को लेकर दुनियाभर के लोग एक्साइटेड थे. तो वहीं भारतीय मॉडल और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी मैच को लेकर काफी उत्साहित थीं. इसका अंदाजा उनकी वायरल हुई इंस्टाग्राम स्टोरी से लगाया गया. उन्होंने किसी भारतीय खिलाड़ी की नहीं बल्कि पाकिस्तान की टीम की एक तस्वीर साझा की. जिसमें नसीम शाह (Naseem Shah) नजर आ रहे थे.
जी हां एक्ट्रेस ने बीते हफ्ते शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह की तस्वीर साझा की. साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी को “वर्कआउट टाइम” के साथ कैप्शन दिया. जिसमें लिखा था कि, “वर्कआउट के साथ देखा रौतेला ने मैच…”
मैच शुरू होने से पहले शेयर की थी तस्वीर
उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो तस्वीर शेयर की थी उसमें आप स्पष्ट तौर पर देख सकते हैं कि वो जिम रूम में वर्कआउट करते हुए मैच का आनंद उठा रही थीं. उन्होंने फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप पर कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के बीच मैच शुरू होने से पहले तेज गेंदबाज की ये तस्वीर फैंस के बीच साझा की थी.
क्या दोनों एक-दूसरे को कर रहे हैं डेट
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब उर्वशी रौतेला का नाम नसीम शाह से इस तरह से जुड़ा हो. इससे पहले भी दोनों अफेयर को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. खासकर दोनों का नाम उस समय सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहा जब बीते साल 15 फरवरी को एक्ट्रेस ने नसीम शाह (Naseem Shah) को जन्मदिन की बधाई दी थी. इतना ही नहीं जवाब में तेज गेंदबाज ने उन्हें थैंक्यू लिखते हुए हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी बनाई थी.
इसके बाद पाकिस्तान के स्पीडस्टार और भारतीय एक्ट्रेस को लेकर काफी बातें हुई थी. लेकिन जब ये खबर आग की तरह फैली तो पाक गेंदबाज ने अपने रिप्लाई पर जवाब देते हुए कहा कि ये उन्होंने ने नहीं बल्कि उनके मैनेजर ने जवाब दिया था. फिलहाल दोनों के बीच किसी तरह की खिचड़ी पक रही है या नहीं अभी इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ भी कह पाना मुश्किल है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के लिए हुआ प्लेइंग XI का ऐलान, इन दो खिलाड़ियों की हुई एंट्री, तो मैच विनर हुए बाहर