urvashi rautela: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में मुंबई इंडियंस को आखिरकार इस सीजन में अपनी पहली जीत मिल ही गई है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया। मैच का नतीजा अंतिम बॉल पर आया। कप्तान रोहित शर्मा ने एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अहम मौके पर ताबड़तोड़ रन बनाकर मैच का रूख ही मोड़ कर रख दिया। लेकिन, इस मैच के दौरान स्टेडियम में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को देखकर सभी फैंस हैरान रह गए।
उर्वशी रौतेला पहुंची दिल्ली

आपको बताते चलें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन में अपने चारों मैच हार चुकी है। टीम को अभी कोई चमत्कार ही सीजन में आगे तक ले जा सकता है। हालाँकि, इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि टीम के निर्धारित कप्तान ऋषभ पंत इस समय टीम के साथ जुड़े हुए नहीं है। लेकिन, वे टीम का सपोर्ट करने के लिए गुजरात के साथ हुए मैच में मैदान में जरूर देखे गए थे।
वहीं उस दौरान अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को बहुत ट्रोल किया गया था। उन्होंने भी इस प्रतिक्रिया दी थी। अब उस मैच के बाद दिल्ली में हुए अगले ही मैच में उर्वशी रौतेला को भी स्टेडियम में देखा गया। लेकिन, इस मैच में ऋषभ मौजूद नहीं थे। जिसके बाद उर्वशी ने तमाम फैंस को इशारा करते हुए रिएक्शन भी दिए। अभिनेत्री के इस रिएक्शन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
उर्वशी ने लगाई स्टोरी
गौरतलब है कि ऋषभ पंत की मौजूदगी में भी दिल्ली की टीम गुजरात से मैच हार गई थी, वहीं कल भी उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की मौजूदगी में भी दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई के हाथों हार मिली है। वहीं फैंस भी अब उर्वशी को ट्रोल करने लगे हैं। अभिनेत्री ने भी अपने इंतस्तग्राम पर स्टोरी भी लगाई है। वहीं मैच की बात करें तो इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स द्वारा मुंबई की टीम को 173 रनों का टारगेट दिया गया। जिसका पीछा करते हुए मुंबई ने शानदार शुरुआत तो की, मगर बीच में सब बिगड़ गया मामला और मैच आखरी ओवर की आखरी बॉल तक जा पहुंचा।
ये देखिए वीडियो:-
Urvashi Rautela 💚 in IPL 🏏🇮🇳 Crowd Shouting with the name of Rishabh 😂
.
Lovely 🌹 @UrvashiRautela Today watching IPL 🏏🇮🇳 Match between #DelhiCapitals vs #MumbaiIndians
.#IPL #IPL2023 #UrvashiRautela #rishabhpant #Rishabpant #ViratKohli #Delhi pic.twitter.com/caYdc8lZrl— Urvashi Rautela ❤️ (@AsliUrvashians) April 11, 2023