America Created Special Security Team For Virat Kohli

Virat Kohli: टीम इंडिया इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में हिस्सा लेने अमेरिका पहुंची हुई है। उन्हें अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। मगर इससे पहले फोटोशूट और अभ्यास को लेकर भारतीय टीम लगातार यात्रा कर रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वे सुरक्षा कर्मियों से घिरे हुए हैं। आइये आपको बताते हैं कि इस वीडियो में क्या खास है और विराट को इतनी सुरक्षा क्यों प्रदान की जा रही है।

Virat Kohli की सुरक्षा में डटी अमेरिकी पुलिस

Virat Kohli
Virat Kohli

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो न्यू यॉर्क स्टेडियम का बताया जा रहा है। इसमें विराट कोहली (Virat Kohli) बस से उतरते हुए बिल्डिंग के अंदर जाते हुए नजर आ रहे हैं। मगर इस दौरान वहां सुरक्षा व्यस्था काफी कड़ी नजर आ रही हैं। कुछ पुलिस कर्मी विराट के साथ – साथ चल रहे हैं, जबकि कुछ वहां पर पहरा दे रहे हैं। इसके अलावा न्यूयॉर्क पुलिस के कुछ अफसर घोड़ों में बैठे भी दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो आप भी नीचे देख सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत समेत ये 4 मैच विनर खिलाड़ी हुए बाहर, हरभजन सिंह ने चुनी टीम इंडिया की अनोखी प्लेइंग XI, देखें किसे दिया मौका 

Virat Kohli की जान को खतरा?

Virat Kohli
Virat Kohli

गौरतलब है कि टीम इंडिया के न्यूयॉर्क पहुंचने से पहले खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस ने भारतीय खिलाड़ियों को हमले की घमकी दी थी। उन्होंने भारत बनाम पाकिस्तान मैच को ड्रोन से हमने की बात कही थी, लेकिन न्यूयॉर्क पुलिस टीम इंडिया के खिलाड़ियों की सुरक्षा में कोई चूक नहीं चाहती, इसलिए वे हर पल मुस्तैदी से खिलाड़ियों के पास पास की गतिविधियों पर नजर रखे हैं।

शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ एक फैंस ने रोहित शर्मा से मिलने के लिए मैदान पर घुसपैठ की थी। इस मामले को भी पुलिस ने काफी सख्ती से निपटा था।

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं Virat Kohli

Virat Kohli
Virat Kohli

सुरक्षा के मामले से हटकर अगर विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो इस समय वे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल 2024 में किंग कोहली सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 15 मैचों में 61.75 की औसत और 154.70 के स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए, जिसमें 1 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल रहीं।

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए रोहित शर्मा ने दांव पर लगाया विराट कोहली का करियर, बांग्लादेश के खिलाफ चली घटिया चाल