Usa-Cricket-Team-Announced-Its-Squad-For-The-5-T20-Match-Series-Against-Canada-Two-Indian-Players-Also-Included

USA Cricket Team : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के समाप्त होने के बाद टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन किया जाना है,जिसकी मेजबानी संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज की टीम मिलकर करने वाली है। अमेरिका की टीम बतौर होस्ट इस बार टी20 विश्व कप में खेलती हुई नजर आएगी। इस बीच मेगा ईवेंट की तैयारियों के लिए टीम को कनाडा के विरुद्ध 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए अमेरिका की टीम (USA Cricket Team) ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दिया है। जिसमें टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटरों समेत न्यूज़ीलैंड टीम के एक पूर्व खिलाड़ी को भी जगह मिली है।

USA Cricket Team ने घोषित किया अपना टी20 स्क्वाड

Usa Cricket Team
Usa Cricket Team

टी20 विश्व कप 2024 से पहले संयुक्त राज्य अमेरिका (USA Cricket Team) की टीम तैयारियों के लिए कनाडा के विरुद्ध खेली जाने वाली 5 टी20 मैचों की शृंखला के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा किया है। जिसमें न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रहे कोरी एंडरसन (Corey Anderson) को भी जगह मिली है। कीवी ऑलराउंडर अब अमेरिका के खिलाड़ी के तौर पर 6 सालों बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को तैयार है,उन्होंने 2018 में अंतिम बार न्यूज़ीलैंड के लिए इंटरनेशनल मैच खेला था।

उसके बाद 2020 में वह अमेरिका शिफ्ट हो गए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम में जगह बनाई है।। इसी के साथ यह भी कहा जा रहा है की यह खिलाड़ी टी20 विश्व कप में भी संयुक्त राज्य अमेरिका (USA Cricket Team) की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई दे सकता है। वहीं भारत छोड़कर अमेरिका शिफ्ट हुए  पूर्व भारतीय खिलाड़ी अन्डर-19 विश्व कप में टीम इंडिया की अन्डर-19 टीम की अगुवाई कर चुके उन्मुक्त चंद को नजरंदाज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : आईपीएल 2024 के बीच दो धाकड़ खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, एक राजस्थान तो एक कोलकाता के खेमे में हुआ शामिल

टीम इंडिया के 2 पूर्व खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

Harmeet Singh
Harmeet Singh

कनाडा के विरुद्ध खेली जाने वाली सीरीज के लिए घोषित किए गए संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम (USA Cricket Team) के स्क्वाड में भारत छोड़कर अमेरिका शिफ्ट हुए भारतीय क्रिकेटर उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) को जगह नहीं मिली है। इन्होंने अन्डर-19 विश्व कप 2012 में टीम इंडिया की अन्डर-19 टीम की कप्तानी किया था और टीम को खिताब जिताने में कामयाब रहे थे। हालांकि उन्हें फिलहाल कनाडा के विरुद्ध खेली जाने वाली सीरीज में अमेरिका की टीम में जगह नहीं मिली हैं लेकिन अन्डर-19 टीम के पूर्व खिलाड़ी हरमीत सिंह और दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके मिलिंद कुमार को अमेरिका की टीम (USA Cricket Team) में जगह मिली है।

कनाडा सीरीज के लिए USA Cricket Team की घोषित स्क्वाड

मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोन्स (उप कप्तान), कोरी एंडरसन, जेस्सी सिंह, गजानंद सिंह, सौरभ नेत्रावलकर, निसर्ग पटेल, मिलिंद कुमार, स्टीवन टेलर, एंड्रीज़ गौस, शैडली वान शल्कविक, हरमीत सिंह, नोस्टुश केनजिगे, नितीश कुमार, उस्मान रफीक

यह भी पढ़ें ; ‘लातों के भूत बातों से नहीं मानते’, अभिषेक शर्मा ने 16 गेदों में जड़ी फिफ्टी, तो युवराज सिंह को लगी मिर्ची, चप्पल से मारने की दी धमकी