USA U19 : क्रिकेट मे वनडे क्रिकेट को क्रिकेट का सबसे बेहतर प्रारूप माना जाता था। पहले के समय में लोगों के बीच वनडे मैच बहुत लोकप्रिय हुआ करते थे,लेकिन मौजूदा दौर मे वनडे की बजाय लोग टी20 क्रिकेट के पीछे पड़ गए है लेकिन आज वनडे क्रिकेट बारें मे ऐसी खबर बताने जा रहे है जो वनडे क्रिकेट मे ऐतिहासिक खबर बन गई है। कनाडा के शहर टोरंटों मे एक वनडे मैच के दौरान एक टीम ने अपनी विरोधी टीम के खिलाफ 515 रन बनाकर रनों का अंबार लगा दिया। ऐसे मे यह कारनामा किस टीम ने किया है? हम आगे इसी पर चर्चा करेंगे।
जानिए मैच का हाल
वनडे क्रिकेट का यह ऐतिहासिक क्रिकेट मैच जिसमे एक पारी में सबसे ज्यादा रन बने,यह ऐतिहासिक मुकाबला अमेरिका की अन्डर 19 (USA U19 ) और अर्जेन्टीना की अन्डर 19 टीम के बीच हुआ। इस मुकाबले अमेरिका की अन्डर 19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 515 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जिसका पीछा कर पाना अर्जेन्टीना की टीम के लिए असंभव सा हो गया। जब अर्जेन्टीना की टीम बल्लेबाजी करने आई तो ऐसा लगा की इनकी टीम के खिलाड़ियों ने अमेरिका के सामने पहले से ही सरेन्डर कर दिया हो। लक्ष्य का पीछा कर रही अर्जेन्टीना की पूरी टीम महज 65 रनों क्वे स्कोर पर ऑल आउट हो गई और इस मुकाबले को अमेरिका की अन्डर 19 टीम ने 450 रनों के भारी अंतर से जीता। यह मुकाबला आईसीसी अन्डर 19 अमेरिका क्वालीफायर के दौरान खेला गया।
इन बल्लेबाजों ने खेली बड़ी पारी
इस वनडे मैच मे अमेरिका कि तरफ से बल्लेबाजी करते हुए उनके सलामी बल्लेबाज भव्य मेहता ने सर्वाधिक 136 रन बनाए,इस दौरान भव्य मेहता ने 91 गेंदों का सामना किया। जिसमे 14 चौके और 3 छक्के भी लगाए। दूसरी तरफ कप्तान आर रमेश ने भी शतकिय पारी खेली। उन्होंने 59 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और 2 छक्के की मदद से 100 रन बनाए। अमेरिका के अन्य बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया,उन्होंने कम गेंदों मे तेजी से रन बनाए,जिसके दम पर अमेरिका की अन्डर 19 टीम ने यह इतिहास रचा। हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट मे वनडे फॉर्मेट में अभी भी 498 रन ही सबसे बड़ा स्कोर है,जिसे इंग्लैंड ने 2022 में नीदरलैंड के विरुद्ध बनाया था। लिस्ट ए क्रिकेट मे भी सबसे बड़ा स्कोर 506 रन है,जिसे तमिलनाडु की टीम ने अरुणाचल प्रदेश की टीम के विरुद्ध बनाया था।