Tarak Mehta ke Ulta Chasma का बाघा मतलब तन्मय की भले ही शो में वेकरिया की एंट्री शो में किसी और रोल से हुई थी परंतु बाद में उन्हें मेकर्स के द्वारा इतने इंपॉर्टेंट रोल दे दिए गए कि आज वह घर घर में एक प्रसिद्ध एक्ट्रेस के रूप में जाने पहचाने जाते हैं। इतना ही नहीं यह इतने फेमस एक्टर हो गए हैं कि इनका नाम हर एक व्यक्ति के मुंह पर सुनने को मिल ही जाता है और वह इस शो के जरिए लाखों रुपए कमाते हैं।
बैंक में जॉब करते थे बाघा
तन्मय वेकारिया पहले बैंक में जॉब करते थे। इस बात से अब तक काफी लोग अनजान है, जब वो markteting executive के पद पर थे तब उन्हें ₹4000 की महीने का वेतन मिलता था। लेकिन उन्हे हमेशा से एक्टिंग में दिलचस्पी थी, क्योंकि इनके पिता अरविंद वेकारिया भी गुजराती सिनेमा के जाने-माने अभिनेताओ में से एक थे। इसलिए इनका भी मन एक्टिंग में अपनी किस्मत को चमकाने का किया।
आईवीएफ उपचार के लिए वेतन ₹10,000 कम
देखते ही देखते इन्होंने पहली एक्टिंग “तारक मेहता के उल्टा चश्मा” शो में की थी। शुरुआत के समय इन्हें साइड रोल दिया गया था लेकिन बाद में मेकर्स के द्वारा इन्हें इतना इंपॉर्टेंट रोल दे दिया गया कि वह अब इतने फेमस एक्टर के नाम से जाने जाते हैं। अरब मेकर्स उन पर अहम से अहम जिम्मेदारियां भी सौंप देते हैं।
1 एक एपिसोड ₹22000 फीस
वह इलेकट्रॉनिक्स में काम करते हैं जिसके मालिक जेठालाल हैं, इसके अलावा वह गोकुलधाम के हर फंक्शन में शामिल होते हैं और वह बावड़ी नाम की लड़की से प्यार भी करते हैं जिससे उनकी सगाई भी हो चुकी है।
तन्मय वेकरिया को 1 एक एपिसोड करने के लिए ₹ 22000 फीस दिए जाते हैं, मतलब जो वेतन ₹4000 पर बैंक के लिए जॉब करते थे आज वो महिने में लाखों रुपए कमाते हैं और वह शो के फेमस व्यक्ति बन गए हैं।