“पिच और बदतर हो..” Usman Khawaja ने खोला पिच से जुड़ा बड़ा राज, टीम इंडिया के लिए मैच बचाना अब लगभग नामुमकिन∼
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट इंदौर में खेला जा रहा है। आज मैच का पहला दिन था जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीयों को संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया। गेंदबाजी में जहां शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को महज 109 रनों पर समेट दिया वहीं बैटिंग में भी अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चार विकेट खोकर 156 रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा(Usman Khawaja) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए चार चौकों की मदद से 60 रनों की पारी खेल अपनी टीम को एक बेहतर स्थिति में पहुंचाया। मैच के बाद उस्मान ख्वाजा(Usman Khawaja) ने क्या कुछ कहा,आइए जानते हैं।
टीम को आधार दिया
टीम इंडिया द्वार 109 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पारी के दूसरे ओवर में ट्रेविस हेड रवींद्र जडेजा के हाथों आउट होकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद उस्मान ख्वाजा(Usman Khawaja) ने एक छोड़ संभाले रखा और मार्नस लाबुशेन(31) के साथ एक अच्छी शुरुआत भी की। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उस्मान ख्वाजा(Usman Khawaja) ने एक भी गलत शॉट नहीं खेला। मैच के बाद उस्मान ख्वाजा(Usman Khawaja) ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का राज सबके सामने रखते हुए कहा,
“मुझे नहीं पता मैंने क्या अलग किया है। मैंने बस अपनी योजनाओं को क्रियान्वित किया। जब भी मैंने स्कोरिंग का अवसर देखा रन बनाने का प्रयास किया, और अच्छी गेंद का सम्मान किया। यह रॉकेट साइंस नहीं है, मार्नस के साथ साझेदारी करना अच्छा था, ऐसा लगा कि नई गेंद के साथ बल्लेबाजी करना सबसे कठिन समय था लेकिन साझेदारी करना अच्छा था।
“विकेट और खराब होती जाएगी”
टीम इंडिया की पहली पारी के बाद लोग पिच की जमकर आलोचना कर रहे थे। इंदौर की पिच पर पहले ही दिन से असमान उछाल और जबरदस्त टर्न देखने को मिल रहा था जिससे भारतीय बल्लेबाजों का खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि उसी पिच पर जब उस्मान ख्वाजा(Usman Khawaja) खेलने उतरे तब उन्होंने बल्लेबाजी को आसान बना दिया। उन्हें भारतीय स्पिनरों को खेलने में कोई दिक्कत नहीं हो रही थी। पिच की चर्चा करते हुए उस्मान ख्वाजा(Usman Khawaja) ने कहा,
“यह आसान विकेट नहीं है। यह कहना मुश्किल है कि पिच में कोई बदलाव आया या नहीं। यह सुबह स्पिन कर रही थी और दोपहर में स्पिन कर रही थी, यह स्पिन के अनुकूल विकेट है। हम कल और जान पाएंगे लेकिन मुझे इसके और बेहतर होने की उम्मीद नहीं है। योजना में बदलाव नहीं हुआ है बस यह पिच और गेंदबाजों द्वारा गेंदबाजी करने के तरीके से तय किया गया है।”