Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi : टी20 स्टाइल में गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने वाले वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) टेस्ट क्रिकेट की कसौटी पर पूरी तरह फेल साबित हुए। टेस्ट में उनसे बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन वो पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। अनुशासित गेंदबाजी के सामने उनका आक्रामक अंदाज बेबस नजर आया। अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या वह लंबे फॉर्मेट के लिए खुद को ढाल पाएंगे?

टेस्ट क्रिकेट में ढेर हुए Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi

दरअसल बात हो रही है इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 यूथ टेस्ट सीरीज की, जिसके दूसरे मैच में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की आक्रामक बल्लेबाजी शैली बेअसर हुई। दो टेस्ट मैचों में वे सिर्फ 90 रन ही बना सके। हालांकि वनडे में उनका बल्ला जमकर बोला था।

यह भी पढ़ें-अब हर भारतीय बन सकता है Tesla का मालिक! सिर्फ एक क्लिक में शुरू करें बुकिंग – जानिए पूरा प्रोसेस

गोल्डन डक: एक गेंद पर पवेलियन लौटे वैभव

दूसरे यूथ टेस्ट में भारत को 355 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन पारी की शुरुआत में ही वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) पहली ही गेंद पर LBW होकर गोल्डन डक का शिकार हो गए। उन्हें एलेक्स ग्रीन ने आउट किया।

टी20 में शानदार स्ट्रोकप्ले दिखाने वाले वैभव इस बार पूरी तरह चूक गए। बॉल ऑफ स्टंप से हल्का अंदर आया और वह बैकफुट पर फंस गए। टीम को अच्छी शुरुआत की दरकार थी, लेकिन उनका विकेट बड़ा झटका साबित हुआ।

आयुष म्हात्रे की कप्तानी पारी ने दिखाई उम्मीद

भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने तेजतर्रार अंदाज में 80 गेंदों पर 126 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 13 चौके और 6 छक्के लगाए, जिससे टीम इंडिया की जीत की उम्मीदें जगीं।

आयुष के साथ अभिज्ञान कुंडू ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 46 गेंदों पर 65 रन बनाए। दोनों की पारियों के बावजूद टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। भारतीय टीम को एक समय जीत के लिए केवल 65 रन चाहिए थे, लेकिन मौसम के कारण मैच ड्रा रहा।

आयुष और अभिज्ञान की आक्रामक बल्लेबाजी ने मैच में रोमांच भर दिया था और दर्शकों को आखिरी घंटे तक उम्मीद बंधाए रखी। दोनों ने इंग्लिश गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया और रन रेट को लगातार ऊंचा बनाए रखा। हालांकि, मौसम के हस्तक्षेप के कारण भारत की जीत अधूरी रह गई।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान ने भारत की तरफ बढ़ाया दोस्ती का हाथ, पीएम शहबाज बोले ‘हम बातचीत को तैयार हैं’

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...