BCCI: राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे कम उम्र में खेलने का रिकॉर्ड बनाया। बिहार के इस 14 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने तीसरे मैच में 35 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वैभव टी20 में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए. उनकी उम्र को लेकर काफ़ी चर्चा हो चुकी है.
अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उम्र संबंधी धोखाधड़ी रोकने के लिए अपनी मुहिम तेज़ कर दी है. इसके तहत, बोर्ड खिलाड़ियों की जाँच के लिए एक बाहरी एजेंसी नियुक्त करेगा, जो खिलाड़ियों की योग्यता की पुष्टि करेगी।
BCCI ने उठाया बड़ा कदम
BCCI intensifies crackdown on age-fraud malice; all set to hire an external agency for screening @cricbuzz @BCCI https://t.co/genC5riPzV
— Vijay Tagore (@vijaymirror) August 3, 2025
क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय बोर्ड दो-स्तरीय आयु सत्यापन प्रणाली की मदद से खिलाड़ियों की सही उम्र की पहचान करता है. इस प्रणाली में सबसे पहले दस्तावेज़ों और जन्म प्रमाण पत्र की जाँच शामिल है. इसके बाद दूसरा परीक्षण हड्डी का होता है जिसे आमतौर पर TW3 यानि टैनर व्हाइटहाउस 3 कहा जाता है. ये सत्यापन ज्यादातर अंडर 16 लड़कों और अंडर 15 लड़कियों के स्तर पर किया जाता है.
अब बीसीसीआई (BCCI) ने यह काम किसी पेशेवर एजेंसी से करवाने का फैसला किया है, इसके लिए हाल ही में आरपीएफ यानी रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जारी किया गया है, जिसमें कई नामी कंपनियों को बोली लगाने के लिए आमंत्रित किया गया है, जो यह जाँच सेवा प्रदान कर सकेंगी. इसके लिए अगस्त के अंत तक एजेंसी की नियुक्ति कर दी जाएगी.
Also read…तमन्ना भाटिया ने विराट कोहली से संग अफेयर पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं – ”मुझे काफी बुरा लगा….”
खिलाड़ियों पर की जाएगी कार्रवाई
इसके अलावा, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आधार, पासपोर्ट, वोटर आईडी और अन्य सभी प्रमाणों की भी सावधानीपूर्वक जाँच करेगा। भारतीय बोर्ड द्वारा ये जाँच जुलाई और अगस्त के महीनों में की जाएगी. इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आधार, पासपोर्ट, वोटर आईडी और बाकी सब सबूत को भी ध्यान से देखेगा.
भारतीय बोर्ड की ओर से इन जांच की प्रक्रिया जुलाई और अगस्त महीने में होगी. खिलाड़ियों को अब इन सब बातों पर ध्यान देना होगा. अगर कोई भी खिलाड़ी ऐसा करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Age-Fraud में ये खिलाड़ी फंसे

भारतीय टीम के खिलाड़ी नितीश राणा की जन्मतिथि में गड़बड़ी सामने आई थी. 2015 में बीसीसीआई (BCCI) ने उम्र में धोखाधड़ी के आरोप में दिल्ली के 22 खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया था. नितीश का नाम भी इसमें शामिल था. नितीश पर आयु वर्ग के टूर्नामेंट खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके अलावा, राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर भी लगातार चर्चा हो रही है। हालाँकि, ये सभी दावे गलत साबित हुए हैं.
दिल्ली के मनजोत कालरा भी इस लिस्ट में हैं, जिन्होंने 2018 अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने फाइनल में 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी. जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने विश्व कप जीता। कालरा को 2020 में उम्र में धोखाधड़ी के लिए आयु वर्ग के क्रिकेट से दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था. उन पर रणजी ट्रॉफी खेलने पर भी एक साल का प्रतिबंध लगाया गया था।
Also read…कोई आर्मी ऑफिसर, कोई CA , जानिए कौन हैं महाराज प्रेमानंद के साथ रहने वाले ये 5 चेले