Vaibhav Suryavanshi: हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल के मेगा ऑक्शन में 13 साल के वैभव सूर्यवशीं को राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये खर्च कर अपने खेमे में शामिल किया। इसके साथ ही वैभव आईपीएल में हिस्सा लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। अब वैभव सूर्यवशीं (Vaibhav Suryavanshi) के बाद उनके बड़े भाई भी चर्चाओं में आ गए हैं, जिन्होंने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए शानदार शतक जड़ा है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
वैभव सूर्यवशीं के बड़े भाई का कमाल
दरअसल, वैभव सूर्यवशीं (Vaibhav Suryavanshi) डोमेस्टिक क्रिकेट बिहार के लिए खेलते हैं। यहां उन्होंने कई मुकाबले साकिबुल गनी की कप्तानी में खेले और वे उन्हें अपने बड़े भाई की तरह मानते हैं। इसी क्रम में वैभव के भाई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार शतकीय पारी से सभी का ध्यान खिंचा है। साकिबुल ने रविवार को मिजोरम के खिलाफ मुकाबले में महज 66 गेंदों पर 13 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 120 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 181.81 रहा।
यह भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 हुई फाइनल, राहुल-जायसवाल करेंगे ओपनिंग, तो इस नंबर पर खेलेंगे रोहित
टीम को दिलाई जीत
25 साल के साकिबुल गनी की शतकीय पारी की बदौलत बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 199/2 रन बनाए। गनी के अलावा बिपिन सौरभ ने भी 29 गेंदों पर 51 रन की बढ़िया इनिंग खेली। बिहार का शेष कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया।
200 रन का लक्ष्य मिजोरम के लिए काफी बड़ा साबित हुआ और उनकी पूरी टीम 15 ओवर में महज 96 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह बिहार ने मुकाबला 103 रन के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया।
एशिया कप खेल रहे हैं वैभव
वैभव सूर्यवशीं (Vaibhav Suryavanshi) इस समय बिहार के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं। वे टीम इंडिया की अंडर 19 स्क्वाड के साथ दुबई में हैं, जहां अंडर 19 एशिया कप खेला जा रहा है। हालांकि, इस समय उनकी फॉर्म कुछ ज्यादा अच्छी नहीं चल रही है। वे पिछले दो महीनों से कोई अर्धशतकीय पारी खेल पाए हैं। मगर उम्मीद है कि वे जल्द ही फॉर्म में वापसी करेंगे।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश दौरे पर जाएगी टीम इंडिया की B स्क्वाड, वैभव सूर्यवशीं समेत 15 युवा खिलाड़ियों को मिला मौका