Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को अपना दीवाना बना दिया है। आपको बता दें, आईपीएल 2025 के लिए पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में वैभव को राजस्थान ने 1.1 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था। जिसके बाद इस सीजन उनके जबरदस्त प्रदर्शन को देख ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2026 में उनकी सैलरी बढ़कर 30 करोड़ हो जाएगी। इसी के साथ वह नए सीजन में राजस्थान का साथ छोड़कर इस फ्रेंचाइजी के साथ खेलते नजर आएंगे। तो आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से….
1 करोड़ से बढ़कर 30 करोड़ होगी Vaibhav Suryavanshi की सैलरी!

दरअसल राजस्थान रॉयल्स में मौका मिलने के बाद वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने डेब्यू सीजन में ही कई रिकॉर्ड बना लिए है। 14 वर्षीय इस युवा बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया था। उन्होंने मात्र 17 गेंदों में अपना पहला पचासा बनाया। इसके बाद उन्होंने कुल 35 गेंदों में शतक लगाकर सबको हैरान कर दिया। इसी के साथ वह आईपीएल के इतिहास में अर्धशतक और शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए है।वैभव ने इस सीजन अब तक 5 पारियों में 209.45 की स्ट्राइक रेट से 155 रन बना चुके है। ऐसे में माना जा रहा है कि वे अगर आईपीएल 2025 और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते है, तो आईपीएल 2026 तक उनकी सैलरी बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें: फिर टुटा CSK पर दुखों का पहाड़, IPL 2025 से बाहर होने के बाद यह दिग्गज खिलाड़ी भी हुआ टूर्नामेंट से आउट
इस टीम में होंगे शामिल

आईपीएल 2025 में वैभव (Vaibhav Suryavanshi) के जबरदस्त प्रदर्शन को देख कर ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2026 के आगामी सीजन में आरसीबी की टीम उन्हें अपने साथ जोड़ सकती है। वैसे तो आरसीबी इस सीजन जबरदस्त लय में नजर रही है। जिसके चलते उन्हें खिताब जीतने के चांसेज भी नजर आ रहे है। पर अगर किसी वजह से आरसीबी इस खिताब को जीतने से चूंकती है तो ऐसे में आरसीबी अगले सीजन में स्ट्रांग टीम के साथ कमबैक करने की कोशिश करेगी।
1.1 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स में हुए थे शामिल

आपको बता दें कि वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2025 में हुई है और राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ में अपने स्क्वाड में शामिल किया था। वह आईपीएल में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए है। इसी के साथ वह सबसे तेज शतक जड़ने वाले युवा खिलाड़ी बन गए है। वैसे तो वैभव घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी में बिहार का प्रतिनिदित्व कर चुके है। इसी के साथ ही वह अंडर 19 एशिया कप में भी भारत की ओर से खेल चुके है।
यह भी पढ़े: ‘जब आप गलत समय पर…..’पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद ऋषभ पंत ने झाड़ा पल्ला, बताया कहा हुई टीम से चूंक