Varun Chakaravarthy: टीम इंडिया के धाकड़ स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया। उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत अंग्रेजों को 4 – 1 से हराने में सफल रहा। चक्रवर्ती को दो मुकाबलों में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और अंत में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ के अवार्ड से नवाजा गया।
इतना ही नहीं अब इस धाकड़ स्पिनर को उसके अच्छे प्रदर्शन का एक और इनाम मिला है। उन्हें आगामी बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई है।
Varun Chakaravarthy की चमकी किस्मत
33 साल के वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड एक खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में 14 विकेट हासिल करके अपनी प्रतिभा का परिचय दे दिया है। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू हो रही वनडे श्रृंखला के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह दी गई है।
उन्हें नागपुर में टीम इंडिया के साथ अभ्यास सत्र में गेंदबाजी करते हुए देखा गया। वरुण ने लगभग एक घंटे तक नेट्स पर पसीना बहाया। अब उन्हें आगामी मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम में जगह दी जा सकती है।
चैंपियंस ट्रॉफी में लेंगे हिस्सा
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) का अभ्यास करना दर्शाता है, कि वे चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट की आगामी योजनाओं का हिस्सा हैं। हालांकि, अब तक बीसीसीआई ने चक्रवर्ती को स्क्वाड में शामिल करने के विषय में जानकारी नहीं दी है। फ़िलहाल वे केवल नेट बॉलर के रूप में शामिल हुए हैं या स्क्वॉड से जोड़ा गया है, इसपर कोई पक्की खबर उपलब्ध नहीं है।
ऐसा रहा है करियर
वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) के करियर पर नजर डालें, तो भारत के लिए खेले 18 टी20 इंटरनेशनल में 7.02 की इकॉनमी से 33 विकेट झटके हैं। इसके अलावा उन्होंने 23 लिस्ट A मैचों में 14.13 की औसत से 59 विकेट हासिल किये हैं। वहीं, एकमात्र फर्स्ट क्लास में उनके नाम 1 विकेट दर्ज है।