Varun Chakraborty Will Be Out Of Champions Trophy 2025,
Champions Trophy

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की फाइनल स्क्वाड की घोषणा हो चुकी है। दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मेगा इवेंट के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। उनके स्थान पर युवा गेंदबाज हर्षित राणा को स्क्वाड में शामिल किया गया है। वहीं, यशस्वी जायसवाल का भी पत्ता काट दिया गया है। इस सबसे बीच वरुण चक्रवर्ती से जुडी भी बड़ी खबर सामने आ रही है।

उन्हें भी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की टीम से बाहर किया जा सकता है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं –

वरुण चक्रवर्ती होंगे बाहर?

Varun Chakravarthy
Varun Chakravarthy

गौरतलब है कि वरुण चक्रवर्ती को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल कर लिया गया। इसके बाद चयनकर्ताओं से सभी को हैरान करते हुए यशस्वी जायसवाल के स्थान पर चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की स्क्वाड में भी शामिल कर लिया। मगर अब खबर आ रही है कि वरुण इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले चोटिल हो गए हैं। ऐसे में उन्हें रिप्लेस किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय नई टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह के बाहर होने के बाद 2 नए खिलाड़ियों की हुई एंट्री

विराट का जिगरी लेगा जगह

Team India
Team India

वरुण चक्रवर्ती के स्थान पर विराट कोहली के दोस्त और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मौका दिया जा सकता है। वे ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय स्क्वाड से ड्राप कर दिया गया। मगर अब एक के बाद एक खिलाड़ियों के चोटिल होने से सिराज को वापसी करने का मौका मिल सकता है। आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए भारतीय टीम में महज 3 तेज गेंदबाजों को जगह दी गयी है और वे भी अभी अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। ऐसे में सिराज के रूप में एक अतिरिक्त विकल्प होना मैनेजमेंट के लिए काफी अच्छा रहेगा।

दुबई में मिलेगी तेज गेंदबाजों को मदद?

Team India
Team India

भारत को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में अपने सभी मुकाबला दुबई में खेलने हैं। बताया जा रहा है कि यहाँ तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनर्स को अधिक मदद मिलती है। मगर भारतीय स्क्वाड में तेज गेंदबाजों की कमी है, जो उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। आइये चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयनित भारतीय टीम पर एक नजर डालते हैं –

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी।

यह भी पढ़ें:  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अचानक बदला टीम का कप्तान, अब 5662 रन बनान वाला संभालेगा कमान