Venkatesh Iyer: भारत ने इन दिनों क्रिकेट से ब्रेक लिया हुआ है। फ़िलहाल इंटरनेशनल समेत डोमेस्टिक किसी भी प्रकार का कोई टूर्नामेंट नहीं खेला जा रहा है। हालांकि, गुरुवार से बूची बाबू टूर्नामेंट जरूर शुरू हो जाएगा। दूसरी तरफ इंग्लैंड में एक साथ कई इवेंट्स चल रहे हैं, जहां भारतीय खिलाड़ी भी अपना जलवा दिखा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को भारतीय हरफनमौला खिलाफ वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने भी बैक टू बैक 2 विकेट लेकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी।
Venkatesh Iyer ने किया कमाल
दरअसल, इंग्लैंड में चल रहे वनडे कप में बुधवार को वॉर्सेस्टरशायर और लंकाशायर का आमना सामना हुआ। मेनचेस्टर में खेले गए इस मुकाबले में लंकाशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 237 रन बनाए। इसके जवाब में एक समय के लिए वॉर्सेस्टरशायर लगभग जीत हासिल कर चुकी थी। मगर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने अपनी महज 2 गेंदों से पूरे मैच का पासा पलट दिया और लंकाशायर को यादगार जीत दिला दी। आइये आपको पूरे मामले की जानकारी देते हैं।
2 गेंदों पर लिए 2 विकेट
लंकाशायर से मिली 238 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वॉर्सेस्टरशायर की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। मगर कप्तान जेक लिब्बी की 83 (104) रन और टॉम टेलर 41 (57) की शानदार पारी की बदौलत वे जीत के करीब पहुंच गए थे। आखिरी 12 गेंदों पर उन्हें जीतने के लिए महज 16 रन चाहिए थे।
दबाव में 49वां डालने आए वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने पहली 4 गेंदों पर ही 12 रन खर्च कर दिए थे। हालांकि, इसके बाद ओवर की अंतिम 2 गेंदों पर उन्होंने बैक टू बैक 2 विकेट झटके और वॉर्सेस्टरशायर को ऑल आउट कर दिया।
3️⃣ runs required to win.
2️⃣ wickets needed…
Over to you, @venkateshiyer! 😍
🌹 #RedRoseTogether https://t.co/CfuDnk44Oo pic.twitter.com/gNTFO2M6ml
— Lancashire Cricket (@lancscricket) August 14, 2024
ऐसा रहा मैच का हाल
वॉर्सेस्टरशायर ने टॉस जीतकर लंकाशायर को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। लंका के लिए कप्तान जोश बोहनन ने सबसे अधिक 87 (123) रन बनाए। उनके अलावा जॉर्ज बाल्डर्सन ने भी 50 (44) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने 25 (42) रन का योगदान दिया। इस तरह उन्होंने 50 ओवर में 237 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में वॉर्सेस्टरशायर 234 रन बनाकर ढेर हो गई।
यह भी पढ़ें : मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस का बड़ा फैसला, करोड़ों रुपये खर्च कर बेन स्टोक्स और ट्रेंट बोल्ट को किया टीम में शामिल