Gary Ballance ने फैंस को दिया बड़ा झटका, अचानक संन्यास का किया ऐलान
Gary Ballance ने फैंस को दिया बड़ा झटका, अचानक संन्यास का किया ऐलान

यॉर्कशायर और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर गैरी बैलेंस (Gary Ballance) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। गैरी ने हाल ही में जिम्बाब्वे के साथ अपने क्रिकेट करियर की फिर से एक बार शुरुआत की थी। उन्होंने तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के तमाम फॉर्मेट से ही रिटायरमेंट की घोषणा की है। 33 साल के गैरी बैलेंस ने 2014 और 2017 के बीच इंग्लैंड की ओर से 23 टेस्ट मैचों में कुल चार शतक भी जड़े थे। लेकिन, अब उनके अचानक संन्यास के ऐलान से क्रिकेट जगत में हड़कंप मच चुका है। क्योंकि बैलेंस ने दिसंबर में जिम्बाब्वे क्रिकेट के साथ दो साल के कॉन्ट्रेक्ट पर हस्ताक्षर भी किए थे।

क्रिकेटर ने बताया संन्यास का कारण

 Gary Ballance ने फैंस को दिया बड़ा झटका, अचानक संन्यास का किया ऐलान
Gary Ballance ने फैंस को दिया बड़ा झटका, अचानक संन्यास का किया ऐलान

आपको बताते चलें कि अचानक लिए संन्यास के पीछे क्रिकेटर गैरी बैलेंस (Gary Ballance) ने एक बड़ा कारण भी बताया है। उन्होंने कहा कि बहुत ज्यादा सोच विचार के बाद मैंने तत्काल प्रभाव से पेशेवर क्रिकेट के तमाम फॉर्मेटों से संन्यास लेने का निर्णय लिया है। मुझे पूरी उम्मीद थी कि जिम्बाब्वे जाने से मुझे खेल के लिए एक बेहतरीन और नई खुशी मिलेगी।

गैरी बैलेंस (Gary Ballance) ने आगे कहा कि मैं हमेशा जिम्बाब्वे क्रिकेट (ZC) का आभारी रहूंगा कि उसने मुझे इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का मौका दिया और अपनी टीम में मेरा ससम्मान स्वागत भी किया। हालांकि मैं इस समय क्रिकेट के उस स्तर पर पहुंच गया हूं, जहां अब मुझे पेशेवर क्रिकेट के लिए खुद को पूरी तरह से समर्पित करने की इच्छा नहीं है।

क्रिकेट जगत में कमाया नाम

 Gary Ballance ने फैंस को दिया बड़ा झटका, अचानक संन्यास का किया ऐलान
Gary Ballance ने फैंस को दिया बड़ा झटका, अचानक संन्यास का किया ऐलान

गौरतलब है कि जनवरी और मार्च के बीच गैरी बैलेंस (Gary Ballance) ने जिम्बाब्वे के लिए कुल 8 मैच खेले, जिसमें बुलावायो में वेस्टइंडीज के विरुद्ध एकमात्र टेस्ट भी शामिल था जिसमें बैलेंस ने यादगार नाबाद 137 रनों की पारी भी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज तथा दक्षिण अफ्रीका के कप्तान केपलर वेसल्स के बाद 7 फरवरी 2023 को गैरी ने दो अलग-अलग देशों के लिए शानदार शतक बनाकर इतिहास रच दिया। नीदरलैंड के खिलाफ पिछले महीने की वनडे सीरीज में नाबाद 64 रन बनाने के बाद गैरी ने अब आखिरकार अपने फिर से शुरू हुए क्रिकेट करियर पर विराम लगाने का फैसला किया है।

 

इसे भी पढ़ें:- RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, तो केएल राहुल ने इस मैच विनर खिलाड़ी को टीम में दिया मौका