Veteran Player Leaves Captaincy Before Sydney Test
Captaincy
Captaincy: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। पहला मुकाबला जीतने के बावजूद भारतीय टीम अब श्रृंखला में 2 – 1 से पिछड़ गई है। भारत ने पहला मुकाबला कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में जीता था, जबकि रोहित शर्मा की वापसी के बाद टीम इंडिया को एक भी जीत नसीब नहीं हुई। इसके चलते कप्तान हिटमैन की कप्तानी (Captaincy) पर तलवार लटक रही है। इसी बीच एक बड़ी खबर ने सभी क्रिकेट फंस को झकझोर दिया है।

दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ी Captaincy

Team India
Team India

भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टी20 प्रारूप से कप्तानी (Captaincy) छोड़ने का फैसला लिया है। इससे पहले नजमुल ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का मन बनाया था। मगर बाद में उन्होंने मन बदला और तीनों प्रारूपों की कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया। हालांकि, इस मामले में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष फारूक अहमद ने दखलंदाजी की और नजमुल का कप्तानी छोड़ने का फैसला पलट दिया गया।

यह भी पढ़ें: 2025 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल जारी, 5 खतरनाक टीमों के खिलाफ भारत खेलेगा 9 टेस्ट, 12 ODI और 18 T20

बीसीबी ने की घोषणा

Najmul Hossain Shanto
Najmul Hossain Shanto

क्रिकबज के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, “शांतो ने हमें बताया कि वह टी20 प्रारूप में कप्तानी नहीं करेंगे और हमने इसे स्वीकार कर लिया है। मगर अभी हमारे पास निकट भविष्य में कोई टी20 मुकाबला नहीं है, इसलिए हमारे पास नया कप्तान चुनने का काफी समय है।”

हालांकि, अधिकारी ने स्पष्ट किया कि नजमुल अभी वनडे और टेस्ट प्रारूप में कप्तानी (Captaincy) करना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, “अगर कोई चोट की समस्या नहीं है, तो नजमुल टेस्ट और वनडे में कप्तान बने रहेंगे और हम इस पर चर्चा कर चुके हैं।”

चैंपियंस ट्रॉफी में करेंगे अगुवाई

Najmul Hossain Shanto
Najmul Hossain Shanto

26 साल के नजमुल हुसैन शान्तो ने वनडे प्रारूप में कप्तानी (Captaincy) जारी रखने का फैसला लिया है। इसका मतलब है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में भी वे ही बांग्लादेशी टीम की अगुवाई करेंगे। वहीं, टी20 टीम की कमान लिटन दास को सौंपी जा सकती है। उनकी कप्तानी में बांग्लादेश ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में 3 – 0 से शानदार जीत हासिल की थी।

यह भी पढ़ें: जेल की हवा खाने के बाद भी नहीं सुधरा शाहरूख खाल का लाल आर्यन, शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए VIDEO वायरल