Team India: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा में जारी है। जिसके बाद 2 और मैच बाकी है। इन सब के बीच माना जा रहा है कि इस सीरीज के खत्म होने के साथ ही टीम इंडिया (Team India) का दिग्गज खिलाड़ी टीम का साथ छोड़ कर संन्यास का ऐलान कर सकता हैं। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी….
Team India का साथ छोड़ेगा ये दिग्गज खिलाड़ी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम टेस्ट 3 – 7 जनवरी 2025 को खेला जाना है। इसके साथ ही दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर माना जा रहा है कि वे संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। पिछले लम्बे समय से उनके प्रदर्शन और टीम (Team India) में जगह पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं । ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म होने के साथ ही वे इस खेल को अलविदा कह सकते हैं।
दांव पर लगा इस खिलाड़ी का करियर
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का भी करियर दांव पर लगा हुआ है। आपको बता दें, अश्विन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए है। साथ ही अश्विन की उम्र भी बढ़ती जा रही है और उनकी फॉर्म में भी गिरावट देखने को मिली है।
जिसके बाद माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के बाद वह संन्यास ले सकते है। अश्विन का न्यूज़ीलैंड सीरीज में भी प्रदर्शन अच्छा नहीं था और सुन्दर के आने के बाद टीम मैनेजमेंट को उनका विकल्प भी मिल गया है इसलिए उनका करियर इस मैच पर निर्भर करता है।
ऐसा रहा टेस्ट करियर
भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के लिए 536 विकेट झटके है। टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन से ज्यादा विकेट केवल अनिल कुंबले ने झटके है लेकिन रविचंद्रन अश्विन की बढ़ती हुई उम्र को देखते हुए माना जा रहा है कि अश्विन जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है।
यह भी पढ़ें: साल 2025 में टीम इंडिया का चेहरा होंगे ये 2 खिलाड़ी, इनके आगे रोहित-विराट का नाम भूल जाएंगे फैंस