Virat Kohli: हाल ही में भारत का लंबा ऑस्ट्रेलिया दौरा समाप्त हो गया है। इस श्रृंखला में भारत को मिली 1-3 से करारी हार के बाद कई सीनियर प्लेयर्स के स्थान को लेकर सवाल उठ रहे है। इसी कड़ी में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) के खराब फॉर्म पर भी सवाल उठने लगे हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कोहली का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। ऐसे में उनकी जमकर आलोचना हो रही है।
इन सब के बीच अब भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने भी कोहली को लेकर बड़ा बयान दे दिया है और कोहली के स्थान पर सवाल उठा दिए है। तो आइए जानते है क्या है पूरा मामला…
Virat Kohli पर भड़के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने सिर्फ 190 रन बनाए, जिससे उनका औसत 23.75 ही रहा। ऐसे में उनके खराब फॉर्म को लेकर सवाल उठने लगे है। इसी कड़ी में अब पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है।
आपको बता दें, पठान ने भारतीय टीम में सुपरस्टार कल्चर खत्म करने की मांग करते हुए कोहली के स्थान पर सवाल उठाया और कहा कि उन्होंने अपनी तकनीकी कमियों को सुधारने के लिये ना तो घरेलू क्रिकेट खेली और ना ही मेहनत की।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होंगे ऋषभ पंत, ये खूंखार विकेटकीपर करेगा रिप्लेस, खेल चुका है 77 मैच
क्या बोले दिग्गज खिलाड़ी
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ”भारत को सुपरस्टार कल्चर से हटकर टीम कल्चर की ओर बढ़ना चाहिए.” उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले 12 वर्षों से घरेलू क्रिकेट क्यों नहीं खेल रहे हैं। विराट लगातार ऑफ स्टंप की बाहर जाती गेंदों पर आउट होते रहे। उन्होंने टीम की नैया को हमेशा मझधार में छोड़ा। उनका फेल होना टीम की हार का बड़ा कारण है। पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि,
”मुझे बताइए, विराट कोहली ने आखिरी बार कब घरेलू क्रिकेट खेला, भले ही वह राष्ट्रीय टीम के साथ व्यस्त न हों। यह बहुत लंबा समय हो गया है…यहां तक कि महान सचिन तेंदुलकर भी (2012 के बाद) घरेलू क्रिकेट खेले। उन्हें खेलने की जरूरत नहीं थी, लेकिन फिर भी उन्होंने खेला क्योंकि विकेट पर समय बिताना, चार दिनों तक फील्डिंग करना और दूसरी पारी में फिर से बल्लेबाजी करना महत्वपूर्ण है…”
युवा खिलाड़ी को दे मौका
पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने आगे कहा कि 2024 के बाद से कोहली का औसत सिर्फ 30.72 रहा है। ”उन्होंने बहुत रन बनाए हैं, लेकिन 2024 में पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए, जहां आप मैच की शुरुआत करते हैं, कोहली (Virat Kohli) का औसत सिर्फ 15 है। अगर हम पिछले पांच वर्षों के उनके आंकड़ों को देखें, तो उनका औसत मुश्किल से 30 है। क्या टीम इंडिया अपने सीनियर खिलाड़ी से यही उम्मीद करती है? बेहतर होगा कि किसी युवा खिलाड़ी को लंबा मौका दिया जाए, उसे तैयार होने दें, वह भी 25-30 का औसत बनाए रखेगा.”
यह भी पढ़ें: बॉडर गावस्कर ट्रॉफी खत्म होते ही भारतीय गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान, इस नहीं खेलना चाहता क्रिकेट