Veteran Players Of India And Pakistan Clash In Champions Trophy
Champions Trophy

Champions Trophy: भारत और पाकिस्तान के बीच ख़राब राजनितिक संबंधों के चलते पिछले लगभग एक दशक से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रही है। हालाँकि, दोनों देश मल्टीनेशन टूर्नामेंट में एक दूसरे के आमने सामने आ जाते हैं। इसी महीने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) में भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। मगर इससे पहले ही भारत और पाकिस्तान के दो दिग्गज खिलाड़ी आपस में भिड़ गए हैं।

इन दो दिग्गजों की हुई भिड़ंत

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

आपको बता दें कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा। इसी मैदान पर रविवार को इंटरनेशनल लीग टी20 का फाइनल खेला गया था। डेसर्ट वाइपर्स और दुबई कैपिटल्स के बीच खेले गए खिताबी मुकाबले को कैपिटल्स ने 4 विकेट से अपने नाम किया।

इसी मुकाबले के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के महानतेज गेंदबाज शोएब अख्तर और पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: आखिरकार उस तारीख का हो गया खुलासा, जिस दिन टीम इंडिया को अलविदा कहेंगे रोहित शर्मा, फैंस को देंगे आंसू

आपस में भिड़े अख्तर और हरभजन

दरअसल, यह वीडियो खुद शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और साथ में लिखा है कि यह चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए तैयार होने का हमारा अंदाज है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अख्तर के हाथ में गेंद है और भज्जी के पास प्लास्टिक का बैट है। दोनों मुस्कुराते हुए एक दूसरे से मजाक में लड़ते हैं और फिर वहीं पर क्रिकेट खेलना शुरू कर देते हैं। आप भी यह पूरा वीडियो नीचे देख सकते हैं –

23 फरवरी को होगी टक्कर

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) में टक्कर 23 फरवरी को होगी। इससे पहले भारत को ग्रुप स्टेज का अपना पहला मैच 20 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है, जबकि अंतिम मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेलना है। गौरतलब है कि भारत अगर सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने में सफल रहता है, तो यह मैच भी दुबई में ही आयोजित किये जाएंगे।

यह भी पढ़ें: एक भी वनडे मैच खेलने लायक नहीं थे ये 2 फ्लॉप खिलाड़ी, लेकिन गंभीर की वजह से खेल गए पूरी सीरीज़