Ban: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी रोमांचक मोड़ पर है। दोनों देशों के बीच खेला गया पहला टेस्ट भारत ने अपने नाम किया था, जबकि दूसरे में मेजबानों ने जबरदस्त वापसी की। वहीं, तीसरा मुकाबला गाबा के मैदान पर जारी है। इसी बीच दिग्गज स्पिनर को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।
करियर के अंतिम पड़ाव पर उनके ऊपर कड़ा एक्शन लिए गया और उन्हें गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित (Ban) कर दिया गया है। आइये आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते हैं।
इस दिग्गज पर लगा Ban

दरअसल, यह बैन (Ban) किसी भारतीय खिलाडी पर नहीं बल्कि बांग्लादेश के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन पर लगा है। उनके गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध करार देते हुए उन्हें गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। शाकिब इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे , जहां इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनकी गेंदबाजी एक्शन की जांच करवाई और यह संदिग्ध पाया गया। इसके बाद आईसीसी के नियमों के तहत पर उन पर एक्शन लिया गया।
यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिश्ते में आई दरार, एक्टर ने सरेआम झटका हाथ, वायरल हुआ VIDEO
बांग्लादेश ने भी लगाया Ban

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 37 साल के शाकिब अल हसन पर लगे बैन को सार्वजनिक कर दिया है। अब वे किसी भी इंटरनेशनल या विदेशी लीग में गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं हैं। हालांकि, वे बतौर बल्लेबाज खेल सकते हैं। शाकिब ने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस की घोषणा की थी और उनका करियर अंतिम दौर में है। ऐसे में यह बैन उनके रिटायमेंट की तारीख और पास ला सकता है।
शानदार रहा करियर

शाकिब अल हसन बांग्लादेश क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने 71 टेस्ट मैचों में 37.78 की औसत से 4609 रन बनाने के साथ – साथ 246 विकेट भी हासिल किये हैं। इसके अलावा 247 वनडे में उन्होंने 7570 रन बनाए हैं और 317 विकेट हासिल किये हैं। शाकिब ने हरी जर्सी वाली टीम के लिए टी20 में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके नाम 129 मैचों में 2551 रन और 149 विकेट दर्ज हैं।