Asia cup 2025: टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं. टेस्ट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को इस फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया है. अब एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है, जिसने फैंस के होश उड़ा दिए हैं. दरअसल, भारतीय टेस्ट टीम के नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल आगामी एशिया कप (Asia cup 2025) में उप-कप्तान बन सकते हैं.
Asia cup 2025 के उपकप्तान

भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में इंग्लैंड के सफल दौरे के बाद शुभमन गिल को आगामी एशिया कप 2025 (Asia cup 2025) के लिए भारत की टी20 टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है. बता दें कि एशिया कप 9 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहा है, भारतीय टीम 10 सितंबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप तक फिट हो जाएंगे और टीम की कमान संभालेंगे. वहीं, गिल को उपकप्तान बनाए जाने की संभावना है.
Also Read…12 अगस्त को लॉन्च होगा Vivo V60, सिर्फ 10 दिन की सब्जी के दाम में मिलेंगे जबरदस्त फिचर्स
अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए देखा
🚨 REPORTS 🚨
Shubman Gill is likely to be the vice-captain for the Asia Cup 2025. 🏆#Cricket #Gill #AsiaCup #India pic.twitter.com/jkT3PJbGAn
— Sportskeeda (@Sportskeeda) August 10, 2025
गिल को आखिरी बार जुलाई 2024 में भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए देखा गया था. गिल इंग्लैंड के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में काफी सक्रिय थे, इसलिए टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देने के लिए उन्हें टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में नहीं चुना गया. हालांकि, अब वह टी20 इंटरनेशनल टीम में जगह बनाने के लिए तैयार हैं.
यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर वह टी20 टीम में वापसी करते हैं तो किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. पिछले कुछ समय से अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन भारत के लिए टी20 में ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि गिल ओपनिंग करेंगे या तीसरे नंबर पर आएंगे.
भारत के उप-कप्तान
ऐसी भी खबरें हैं कि गिल आने वाले समय में भारत के वनडे कप्तान बनेंगे. इतना ही नहीं, यह भी कहा जा रहा है कि वह दक्षिण अफ्रीका में होने वाले 2027 वनडे विश्व कप में टीम की अगुवाई करेंगे। बता दें कि गिल अभी वनडे में भारत के उप-कप्तान भी हैं. मौजूदा वनडे कप्तान रोहित शर्मा हैं, जो सिर्फ़ एक फ़ॉर्मेट और आईपीएल खेलते हैं. हालांकि, देखना होगा कि गिल को लेकर यह बदलाव तुरंत होता है या नहीं. आईपीएल के बाद रोहित शर्मा पहली बार अक्टूबर-नवंबर में भारत के सीमित ओवरों के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक्शन में नजर आएंगे, जहां वह एकदिवसीय श्रृंखला में टीम की कप्तानी करेंगे।
Also Read…गली क्रिकेट के काबिल भी नहीं, फिर भी एशिया कप 2025 में खेलेंगे ये 3 खिलाड़ी