Video Arshdeep Singh Took 3 Wickets Against Essex In County Cricket 2023

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को पिछले कुछ सीरीज से लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर भी टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया. इसलिए वो अपना वक्त बर्बाद किए बिना इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं.

अंग्रेजी सरजमीं पर खेलने के साथ ही वो अपनी खतरनाक गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बने हुए हैं. उन्होंने केंट की ओर से घातक गेंदबाजी कर एक के बाद एक कई स्टंप्स उखाड़ फेंके. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के इस प्रदर्शन का वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसे देखकर उनके आक्रामक रूप का अंदाजा लगा सकते हैं.

पॉल वॉल्टर को अर्श ने किया क्लीन बोल्ड

Arshdeep Singh Took 3 Wickets

एसेक्स के खिलाफ गेंदबाजी करने उतरे अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अपनी रणनीति से ही विरोधियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. उनके खतरनाक डिलीवर के सामने एसेक्स के बल्लेबाज कांपते हुए नजर आया. इसका एक नजारा वायरल वीडियो के जरिए देखने को मिला.

जब 45 के स्कोर पर अर्शदीप की गेंद का सामना कर रहे पॉल वॉल्टर स्ट्रेट ड्राइव खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. इस दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज पॉल वॉल्टर उनकी गेंद को समझ नहीं सके और सीधे बोल्ड हो गए. वहीं भारतीय गेंदबाज ने इस दौरान कुल 23 ओवर फेंकते हुए 58 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं 4 मेडन ओवर भी निकाला.

पहली पारी में पिछड़ी अर्शदीप की टीम

Arshdeep Singh

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की घातक गेंदबाजी के बाद भी उनकी टीम केंट एसेक्स से पहली पारी के आधार पर 251 रन पीछे रह गई थी. इस मुकाबले में केंट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जिसके स्वीकार करते हुए एसेक्स गेंदबाजी के लिए उतरी और केंट की पूरी पारी 207 रन बनाकर सिंमट गई. जिसके जवाब में एसेक्स ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट खोकर 458 रन बनाकर पारी घोषित की थी.

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो अपने साथी की बीवी के साथ चला रहे हैं अफेयर, एक ने खुलेआम किया अपने प्यार का इज़हार

"