Mushfiqur Rahim : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में 38 वां मैच श्रीलंका और बांग्लादेश (BAN vs SL) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है।इस मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा (Kusal Perera) का एक शानदार कैच बांग्लादेशी विकेटकीपर मुश्फिकर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने पकड़ा। बांग्लादेशी विकेटकीपर का यह कैच वर्ल्ड कप 2023 के बेहतरीन कैकहों में से एक माना जा रहा है,इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
Mushfiqur Rahim ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में श्रीलंका और बांग्लादेश (BAN vs SL) के बीच खेले जा रहे मैच में पहले ओवर में ही श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा (Kusal Perera) बांग्लादेशी तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम की गेंद पर बाद शॉट खेलना चाहते थे लेकिन उनके बल्ले से अंदरूनी किनारा लगने के बाद गेंद विकेटकीपर और पहले स्लीप में खड़े फील्डर के बीच में जा रही थी। बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने हवाई छलांग लगाकर हैरतअंगेज कैच पकड़ा। इस कैच को लोग वर्ल्ड कप 2023 का बेहतरीन कैकहों में से एक बात रहे है और इस कैच का वीडियो भी सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा जमकर वायरल किया जा रहा है।
देखें वीडियो,
दोनों के बीच सम्मान बचाने की लड़ाई
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 23 वां मैच श्रीलंका और बांग्लादेश (BAN vs SL) के बीच खेला जा रहा है। बांग्लादेश की टीम इस मैच से पहले ही बाहर हो चुकी है,जबकी श्रीलंका की टीम भी बाहर होने की ही कगार पर खड़ी है। यह मैच दोनों देशों के लिए सम्मान बचाने की ही लड़ाई है। साथ ही दोनों टीमों की नजरे 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर भी होगी,जहां वर्ल्ड कप 2023 की टॉप 7 टीमें ही क्वालफाइ कर सकती है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मेजबान की तौर पर पाकिस्तान पहले से ही क्वालफाइ है,वहीं भारत,दक्षिण अफ्रीका,ऑस्ट्रेलिया,न्यूज़ीलैंड और अफगानिस्तान की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालफाइ कर लिया है। अब बचे हुए 2 स्थानों के लिए श्रीलंका बांग्लादेश,इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच जंग है।